गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. दोनों मतदान करने के लिए मतदान केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान कसमार स्थित दामकोम मोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर पिकअप वैन से हो गई. इस सीधे भिड़त में 45 वर्षीय निरासी हरैया निवासी नागदेव उरांव और उनकी पत्नी 35 वर्षीय सतमीला देवी की मौत हो गई.
हादसे के संबंध में मृतक के भाई सुखदेव उरांव ने बताया कि उनके भैया और भाभी सोमवार सुबह मतदान करने के लिए मोटरसाइकिल से बनालात गए हुए थे. इस दौरान मतदान केंद्र में बताया गया कि बिना आईडी प्रूफ के आप वोटिंग नहीं कर सकते हैं. जिसके बाद वे पहचान पत्र लाने के लिए बाइक में अपने गांव हरैया गए थे. जहां से फिर से मतदान केंद्र बनालात जी रहे थे. तभी दामकोम मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक सवारी पिकअप से सीधे भिड़ंत हो गई.
हादसे के बाद राहगीरों के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इधर, इस मामल में बिशुनपुर पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम है.
ये भी पढ़ें: