ETV Bharat / state

घास काटने गए पति-पत्नी की खाई में गिरने से मौत, एक दिन पहले मनाया था बेटी का जन्मदिन - Husband and wife death

कुल्लू के आनी में ब्रौ थाने के तहत घास काटते समय एक दंपत्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई. ये हादसे पैर फिसलने के कारण पेश आया है. हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है. दंपत्ति अपने पीछे तीन साल की बेटी छोड़ गया है.

मृतक पति-पत्नी
मृतक पति-पत्नी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 5:16 PM IST

कुल्लू: जिले के किंचा गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. घास काटते समय पैर फिसलने के कारण पति-पत्नी खाई गिर गए. गहरी चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा आनी के ब्रौ पुलिस थाना के तहत कुशवा पंचायत में पेश आया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का सौंप दिए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना से एक दिन पहले उनकी बेटी का जन्मदिन था. उन्होंने रात को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया. शुक्रवार को दोनों के साथ घास काटते समय यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया. पुलिस ने इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

मृतक दंपती की पहचान कींचा निवासी 26 वर्षीय भगवान दास पुत्र दया राम और 24 वर्षीय पत्नी कपिला के रूप में हुई है. दंपति अपने पीछे एक तीन वर्ष की बेटी को छोड़ गया है. वहीं, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि उक्त दंपति की मौत पहाड़ी पर घास काटते समय पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिरने से हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हर पहलू को लेकर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू सरकारी स्कूल में यौन शोषण मामला: 2 छात्राओं के दर्ज हुए बयान, शिक्षक को बुलाया थाने - Girl students Sexual assault case

ये भी पढ़ें: बरसात के इस मौसम में फैलता है आईफ्लू, अपनी और बच्चों की आंखों का ऐसे रखें ख्याल - eye flu symptoms

कुल्लू: जिले के किंचा गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. घास काटते समय पैर फिसलने के कारण पति-पत्नी खाई गिर गए. गहरी चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा आनी के ब्रौ पुलिस थाना के तहत कुशवा पंचायत में पेश आया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का सौंप दिए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना से एक दिन पहले उनकी बेटी का जन्मदिन था. उन्होंने रात को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया. शुक्रवार को दोनों के साथ घास काटते समय यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया. पुलिस ने इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

मृतक दंपती की पहचान कींचा निवासी 26 वर्षीय भगवान दास पुत्र दया राम और 24 वर्षीय पत्नी कपिला के रूप में हुई है. दंपति अपने पीछे एक तीन वर्ष की बेटी को छोड़ गया है. वहीं, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि उक्त दंपति की मौत पहाड़ी पर घास काटते समय पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिरने से हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हर पहलू को लेकर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू सरकारी स्कूल में यौन शोषण मामला: 2 छात्राओं के दर्ज हुए बयान, शिक्षक को बुलाया थाने - Girl students Sexual assault case

ये भी पढ़ें: बरसात के इस मौसम में फैलता है आईफ्लू, अपनी और बच्चों की आंखों का ऐसे रखें ख्याल - eye flu symptoms

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.