नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहली पत्नी से मिलने से माना करना दूसरी पत्नी की मौत का कारण बन गया. बताया जा रहा है कि मोहम्मद आलम नाम के एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आलम ने पहले से शादीशुदा है. उसके पहली पत्नी से 4 बच्चे भी हैं. इसके बाद भी उसने दूसरी शादी की थी. हालांकि, उसकी दूसरी पत्नी (मृतका) की भी दूसरी शादी थी. उसके भी पहले पति से तीन बच्चे थे.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी तक डेडबॉडी नहीं मिली है. पुलिस की पूछताछ में मोहम्मद आलम ने बताया कि अभियुक्त ने महिला से 6 महीने पहले निकाह किया था. सोमवार को पहली पत्नी के सबसे छोटे बेटे की तबीयत खराब हो गई थी. इसको लेकर वो मसूरी में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गया था. जहां दूसरी पत्नी पहुंच गई. वहां जमकर विवाद हुआ. फिर उसने दूसरी पत्नी को मिलने के लिए बुलाया और सेंट्रो कार में हॉस्पिटल से दूर ले जाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसकी डेड बॉडी को नहर में फेंक दिया.
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद आलम हापुड़ का रहने वाला है. वह एक कार मैकेनिक है, जो नोएडा में वर्कशॉप चलाता है. उसके गैराज में सेंट्रो गाड़ी ठीक होने आई थी. उस गाड़ी का मौका-ए-वारदात में इस्तेमाल किया था. पुलिस ने बताया कि आलम पर दूसरी पत्नी (मृतका) लगातार पहली पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी. इससे वह तंग आ गया था.
बता दें, आरोपी मर्डर करने के बाद खुद ही थाने जाकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. हालांकि, मृतका की बड़ी बहन ने गुमशुदगी रिपोर्ट में मोहम्मद आलम पर शक जताया था. इसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए मुकदमा दर्ज किया और मोहम्मद आलम को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया.