ETV Bharat / state

दिल्ली के इस इलाके में सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा, विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया - Demolition Notice In civil lines

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 8:54 AM IST

दिल्ली के सिविल लाइन थाने के पास अधिकारियों ने दुकान और घरों को खाली करने का अनाउंसमेंट किया है. नोटिस के बाद पूरे इलाके में हलचल है और लोग डरे हुए परेशान हैं.

delhi news
सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा (ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है. लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रिंग रोड जाम कर दिया. इस दौरान भारी हंगामा हुआ. पुलिस ने देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं और हमें बेघर किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस की तरफ से कई घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है. ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें अचानक यहां से हटाया नहीं जा सकता है. कई प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि रात के 2 बजे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. ऐसे में वो लोग जाएं तो कहां जाएं? पुलिस ने इन लोगों की एक न सुनी. जो लोग ध्वस्तीकरण के आदेश का विरोध कर रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. यहां से कोई भी परिवार जाने को तैयार नहीं है.

बता दें कि हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर सेंट्रल मार्केट में अवैध रूप से बनी करीब 50 से 100 दुकानों को एमसीडी ने ध्वस्त कर दिया था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिन लोगों की दुकानों को तोड़ा गया है, उनमें से ज्यादातर लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लिया था.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र नगर हादसे के बाद टूटी MCD की नींद, बिल्डिंग कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन, 34 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जलभराव के बाद पानी में दौरा करंट, 13 साल के छात्र की हुई मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है. लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रिंग रोड जाम कर दिया. इस दौरान भारी हंगामा हुआ. पुलिस ने देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं और हमें बेघर किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस की तरफ से कई घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है. ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें अचानक यहां से हटाया नहीं जा सकता है. कई प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि रात के 2 बजे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. ऐसे में वो लोग जाएं तो कहां जाएं? पुलिस ने इन लोगों की एक न सुनी. जो लोग ध्वस्तीकरण के आदेश का विरोध कर रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. यहां से कोई भी परिवार जाने को तैयार नहीं है.

बता दें कि हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर सेंट्रल मार्केट में अवैध रूप से बनी करीब 50 से 100 दुकानों को एमसीडी ने ध्वस्त कर दिया था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिन लोगों की दुकानों को तोड़ा गया है, उनमें से ज्यादातर लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लिया था.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र नगर हादसे के बाद टूटी MCD की नींद, बिल्डिंग कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन, 34 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जलभराव के बाद पानी में दौरा करंट, 13 साल के छात्र की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.