नई दिल्ली: दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है. लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रिंग रोड जाम कर दिया. इस दौरान भारी हंगामा हुआ. पुलिस ने देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं और हमें बेघर किया जा रहा है.
VIDEO | " we have received a notice that our house will be demolished in the next two days. how can people vacate their houses in just two days? besides, there is no clarity in the notice that has been issued," says former india shooter anuja jung, wife of samaresh jung.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2024
samaresh… pic.twitter.com/K2gk9ISR0V
बताया जा रहा है कि लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस की तरफ से कई घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है. ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें अचानक यहां से हटाया नहीं जा सकता है. कई प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि रात के 2 बजे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. ऐसे में वो लोग जाएं तो कहां जाएं? पुलिस ने इन लोगों की एक न सुनी. जो लोग ध्वस्तीकरण के आदेश का विरोध कर रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. यहां से कोई भी परिवार जाने को तैयार नहीं है.
#WATCH | Delhi: Police detain people protesting against the demolition drive near Civil Lines PS. pic.twitter.com/uVolOMPcI7
— ANI (@ANI) August 1, 2024
बता दें कि हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर सेंट्रल मार्केट में अवैध रूप से बनी करीब 50 से 100 दुकानों को एमसीडी ने ध्वस्त कर दिया था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिन लोगों की दुकानों को तोड़ा गया है, उनमें से ज्यादातर लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लिया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में जलभराव के बाद पानी में दौरा करंट, 13 साल के छात्र की हुई मौत