ETV Bharat / state

नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल डूबी, सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप - FIROZABAD NEWS

Firozabad News : फिरोजाबाद विकास खंड में परीक्षतपुर गांव के पास का बताया जा रहा मामला.

फिरोजाबाद में नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल डूबी
फिरोजाबाद में नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल डूबी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 10:01 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में मंगलवार को किसानों की मेहनत सिंचाई के पानी में डूब गई. मामला नारखी इलाके का है. यहां एक माइनर कैनाल की पटरी कटने से खेतों में पानी भर गया. इस मामले को लेकर जहां किसान सिंचाई विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. वहीं सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है कि किसानों ने कुलावे से छेड़छाड़ की है. इस कारण नहर की पटरी कटी है. नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल के बर्बाद होने की आशंका है.

फिरोजाबाद में नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल डूबी (Video credit: ETV Bharat)

मामला फिरोजाबाद विकास खंड में परीक्षतपुर गांव के पास का बताया जा रहा है. किसानों का कहना है कि यहां फसलों की सिंचाई के लिए एक नहर निकाली गई है, नहर की पटरियां पक्की हैं, लेकिन मंगलवार को अचानक नहर की पटरी कट गई. पानी का फ्लो काफी तेज होने के कारण देखते ही देखते कई बीघा फसल जलमग्न हो गई. जानकारी मिलने पर किसान भी मौके पर पहुंचे. किसानों ने पहले तो खुद ही पानी को रोकने की कोशिश की, लेकिन पानी का फ्लो काफी तेज होने के कारण किसान कामयाब नहीं हुए. किसानों ने मामले की जानकारी सिंचाई विभाग को दी. इस दौरान किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष राजा भैया मौके पर पहुंचे.

किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष राजा भैया ने बताया कि पानी को फैलते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं आया है और न ही पानी के रोकने के प्रयास किए गए हैं. नहर का पानी भरने से मिर्च और आलू की कई बीघा फसल के खराब होने की आशंका पैदा हो गई है. इस इलाके में आलू और मिर्च की फसल की बहुतायत में होती है. नहर का पानी भर जाने से 25-30 किसान ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि नहर की पटरी पक्की थी, इसलिए उसके कटने की संभावना काफी कम होती है. जिस जगह यह कटान हुआ है, वहां एक कुलावा था. सम्भव है कि कुलावे से किसानों ने छेड़छाड़ की है. फिलहाल पानी के बहाव को बंद करा दिया गया है. कितने किसान प्रभावित हुए हैं, यह सुबह जाकर देखा जाएगा. फिलहाल नहर को बंद कराया गया है.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में डीएम बने किसान, दरांती लेकर अपने हाथों से काटी धान की फसल

यह भी पढ़ें : कानपुर के कारोबारी का कमाल; कमरे में मेन्टेन किया कश्मीर जैसी ठंडक और उगा दी केसर की फसल

फिरोजाबाद : जिले में मंगलवार को किसानों की मेहनत सिंचाई के पानी में डूब गई. मामला नारखी इलाके का है. यहां एक माइनर कैनाल की पटरी कटने से खेतों में पानी भर गया. इस मामले को लेकर जहां किसान सिंचाई विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. वहीं सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है कि किसानों ने कुलावे से छेड़छाड़ की है. इस कारण नहर की पटरी कटी है. नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल के बर्बाद होने की आशंका है.

फिरोजाबाद में नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल डूबी (Video credit: ETV Bharat)

मामला फिरोजाबाद विकास खंड में परीक्षतपुर गांव के पास का बताया जा रहा है. किसानों का कहना है कि यहां फसलों की सिंचाई के लिए एक नहर निकाली गई है, नहर की पटरियां पक्की हैं, लेकिन मंगलवार को अचानक नहर की पटरी कट गई. पानी का फ्लो काफी तेज होने के कारण देखते ही देखते कई बीघा फसल जलमग्न हो गई. जानकारी मिलने पर किसान भी मौके पर पहुंचे. किसानों ने पहले तो खुद ही पानी को रोकने की कोशिश की, लेकिन पानी का फ्लो काफी तेज होने के कारण किसान कामयाब नहीं हुए. किसानों ने मामले की जानकारी सिंचाई विभाग को दी. इस दौरान किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष राजा भैया मौके पर पहुंचे.

किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष राजा भैया ने बताया कि पानी को फैलते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं आया है और न ही पानी के रोकने के प्रयास किए गए हैं. नहर का पानी भरने से मिर्च और आलू की कई बीघा फसल के खराब होने की आशंका पैदा हो गई है. इस इलाके में आलू और मिर्च की फसल की बहुतायत में होती है. नहर का पानी भर जाने से 25-30 किसान ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि नहर की पटरी पक्की थी, इसलिए उसके कटने की संभावना काफी कम होती है. जिस जगह यह कटान हुआ है, वहां एक कुलावा था. सम्भव है कि कुलावे से किसानों ने छेड़छाड़ की है. फिलहाल पानी के बहाव को बंद करा दिया गया है. कितने किसान प्रभावित हुए हैं, यह सुबह जाकर देखा जाएगा. फिलहाल नहर को बंद कराया गया है.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में डीएम बने किसान, दरांती लेकर अपने हाथों से काटी धान की फसल

यह भी पढ़ें : कानपुर के कारोबारी का कमाल; कमरे में मेन्टेन किया कश्मीर जैसी ठंडक और उगा दी केसर की फसल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.