ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे पोलिंग बूथ शेराडांड में शत प्रतिशत मतदान, जानिए कितने वोटर्स ने चुना अपना नेता - HUNDRED PERCENT VOTING IN SHERADAND - HUNDRED PERCENT VOTING IN SHERADAND

Hundred Percent voting in Sheradand छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोरिया इलाके में सबसे छोटे वोटिंग सेंटर में शत प्रतिशत मतदान हुआ.आईए जानते हैं कहां है ये मतदान केंद्र.CG 3RD PHASE VOTING

ETV Bharat Chhattisgarh
पोलिंग बूथ शेराडांड में शत प्रतिशत मतदान (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 12:46 PM IST

Updated : May 7, 2024, 1:36 PM IST

कोरिया : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. शेराडांड मतदान केंद्र क्रमांक 143 में कुल पांच मतदाता हैं.जिन्होंने अपना मतदान किया है. शेरडांड छत्तीसगढ़ का पहला शत प्रतिशत मतदान करने वाला पोलिंग बूथ बन चुका है.इस मतदान केंद्र पर सिर्फ पांच वोटर्स हैं. जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग सांसद को चुनने में किया. पांच वोटर्स की वोटिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए मतदान दल ने भी कमर कसी थी.कोरिया में कुल वोटिंग सेंटर्स की बात करें तो यहां 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि सोनहत में 78 वोटिंग सेंटर्स तैयार किए गए हैं.

Hundred Percent voting in Sherdand
पांच वोटर्स ने चुना अपना नेता (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां है शेराडांड : शेराडांड मतदान केंद्र कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है. सबसे छोटे मतदान केंद्र शेरडांड में पांच वोटर्स के लिए चुनाव प्रक्रिया कराई गई. यहां सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय था.लेकिन सुबह 9 बजे ही शत प्रतिशत मतदान हो गया. जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, एसडीएम राकेश साहू और जिला के अन्य अधिकारियों की निगरानी में मतदान संपन्न हुआ. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है.

Hundred Percent voting in Sherdand
शेराडांड में शत प्रतिशत मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

शेराडांड में सिर्फ पांच वोटर्स: कोरिया के वनांचल इलाके शेराडांड में कुल पांच वोटर्स हैं. इन पांच मतदाताओं में दो महिला और तीन पुरुष सदस्य है. यह इलाका बुनियादी विकास की सुविधाओं से मरहूम है. यहां पहुंचने के लिए पक्की सड़कें नहीं है. ग्राम पंचायत चंदहा से ट्रैक्टर में सवार होकर मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंचते हैं. तब जाकर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाती है.

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव में 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में बस्तर और दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 26 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. साल 2019 के चुनावों में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से भाजपा ने 9 सीटें जीती थी और कांग्रेस को सिर्फ बस्तर और कोरबा यानी दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां सिर्फ पांच वोटर हैं पंच परमेश्वर

लोकसभा चुनाव 2024: जाने कहां है 15,000 फीट की ऊंचाई पर अनोखा मतदान केंद्र

यहां बनाया गया रेलगाड़ी के डिब्बों जैसा अनोखा मतदान केंद्र, देखें वीडियो

कोरिया : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. शेराडांड मतदान केंद्र क्रमांक 143 में कुल पांच मतदाता हैं.जिन्होंने अपना मतदान किया है. शेरडांड छत्तीसगढ़ का पहला शत प्रतिशत मतदान करने वाला पोलिंग बूथ बन चुका है.इस मतदान केंद्र पर सिर्फ पांच वोटर्स हैं. जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग सांसद को चुनने में किया. पांच वोटर्स की वोटिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए मतदान दल ने भी कमर कसी थी.कोरिया में कुल वोटिंग सेंटर्स की बात करें तो यहां 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि सोनहत में 78 वोटिंग सेंटर्स तैयार किए गए हैं.

Hundred Percent voting in Sherdand
पांच वोटर्स ने चुना अपना नेता (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां है शेराडांड : शेराडांड मतदान केंद्र कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है. सबसे छोटे मतदान केंद्र शेरडांड में पांच वोटर्स के लिए चुनाव प्रक्रिया कराई गई. यहां सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय था.लेकिन सुबह 9 बजे ही शत प्रतिशत मतदान हो गया. जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, एसडीएम राकेश साहू और जिला के अन्य अधिकारियों की निगरानी में मतदान संपन्न हुआ. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है.

Hundred Percent voting in Sherdand
शेराडांड में शत प्रतिशत मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

शेराडांड में सिर्फ पांच वोटर्स: कोरिया के वनांचल इलाके शेराडांड में कुल पांच वोटर्स हैं. इन पांच मतदाताओं में दो महिला और तीन पुरुष सदस्य है. यह इलाका बुनियादी विकास की सुविधाओं से मरहूम है. यहां पहुंचने के लिए पक्की सड़कें नहीं है. ग्राम पंचायत चंदहा से ट्रैक्टर में सवार होकर मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंचते हैं. तब जाकर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाती है.

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव में 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में बस्तर और दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 26 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. साल 2019 के चुनावों में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से भाजपा ने 9 सीटें जीती थी और कांग्रेस को सिर्फ बस्तर और कोरबा यानी दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां सिर्फ पांच वोटर हैं पंच परमेश्वर

लोकसभा चुनाव 2024: जाने कहां है 15,000 फीट की ऊंचाई पर अनोखा मतदान केंद्र

यहां बनाया गया रेलगाड़ी के डिब्बों जैसा अनोखा मतदान केंद्र, देखें वीडियो

Last Updated : May 7, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.