ETV Bharat / state

"विनम्रता मेरा स्वभाव है, लेकिन जनहित के लिए कड़े निर्णय लेने से पीछे नहीं हटूंगा": विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai - CHHATTISGARH CM VISHNUDEO SAI

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नई दिल्ली के एक निजी होटल में आयोजित सुशासन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम साय ने जनता के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने राज्य में सुशासन की दिशा में उठाए गए कदमों को गिनाया और बताया कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर उनकी सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं.

CHHATTISGARH CM VISHNUDEO SAI
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 19, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 8:49 PM IST

कड़े निर्णय लेने से पीछे नहीं हटूंगा - मुख्यमंत्री साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

नई दिल्ली/रायपुर : नई दिल्ली में आयोजित सुशासन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों और जनता के सवालों का जवाब दिया. सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा हमारी सरकार पर बढ़ा है. जनता भी अब यह कहने लगी है कि राज्य में काम सांय सांय हो रहा है. सीएम साय ने कांग्रेस शासन काल में भ्रष्टाचार को लेकर भी जोरदार हमला बोला है.

"कड़े निर्णय लेने से मैं पीछे नहीं हटता" : सुशासन संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम सभा के एक पंच से की थी. पंच, सरपंच, विधायक और सांसद बना, जनता का आशीर्वाद लगातार मेरे ऊपर बढ़ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में मैं राज्य मंत्री भी बना. अब मुझे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. स्वभाव से मैं विनम्र हूं. भगवान ने मुझे सीधा बनाया है. लेकिन जनहित के मामले में कड़े निर्णय लेने से मैं पीछे नहीं हटता."

"मोदी की गारंटी के प्रमुख वादों को पूरा किया" : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "6 महीने के कार्यकाल में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के प्रमुख वादों को पूरा करने का काम किया है. हम जनता के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, हमने नक्सलवाद के खिलाफ दमदार लड़ाई शुरू की है. बस्तर संभाग के केवल पांच जिलों में नक्सलवाद की समस्या है. इससे निपटने के लिए हम मजबूत रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में प्रचूर मात्रा में खनिज और वन संपदा है, जिसका वैल्यू एडिशन कर हम प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं."

"जिन पांच जिलों में नक्सलवाद की समस्या बनी हुई है, वहां पर हमने 33 सुरक्षा कैंप खोले हैं. आने वाले समय में 29 और नए सुरक्षा कैंप खोले जाएंगे. यह सुरक्षा कैंप लोगों के लिए सुविधा कैंप की तरह काम करेंगे. इसके अलावा स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इस पर भी काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता का भरोसा हमारी सरकार पर बढ़ा है. जनता भी अभी यह कहने लगी है कि राज्य में काम सांय सांय हो रहा है." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा, "प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो यहां पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया. जनता कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से ऊब गई थी. जिसके कारण प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार को सत्ता से आउट कर दिया. हमारी सरकार बनी है और हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. किसी भी स्थिति में, किसी भी घोटालेबाज को बक्शा नहीं जाएगा. सरकार इस दिशा में काम कर रही है."

बलौदाबाजार आगजनी पर बोले सीएम साय : बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा, "जो घटना हुई थी, उसमें पहली बार हमारी सरकार बनने के बाद किसी डीएम को सस्पेंड किया गया. जनहित के मुद्दे पर निर्णय लेने में मैं पीछे नहीं हटता, कठोर निर्णय लेता हूं."

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम ने राज्य के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई.

छत्तीसगढ़ से नक्सली जल्द होंगे साफ, शहीद जवान भरतलाल साहू को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान - CM Vishnudeo Big Statement
अग्निवीर भर्ती के लिए Free फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग, देखें पूरी डिटेल - Agniveer Recruitment
सावन में खाए साग तो शिव होंगे नाराज, हो सकती है गंभीर बीमारी, जानिए क्यों - Saag Bhaji

कड़े निर्णय लेने से पीछे नहीं हटूंगा - मुख्यमंत्री साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

नई दिल्ली/रायपुर : नई दिल्ली में आयोजित सुशासन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों और जनता के सवालों का जवाब दिया. सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा हमारी सरकार पर बढ़ा है. जनता भी अब यह कहने लगी है कि राज्य में काम सांय सांय हो रहा है. सीएम साय ने कांग्रेस शासन काल में भ्रष्टाचार को लेकर भी जोरदार हमला बोला है.

"कड़े निर्णय लेने से मैं पीछे नहीं हटता" : सुशासन संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम सभा के एक पंच से की थी. पंच, सरपंच, विधायक और सांसद बना, जनता का आशीर्वाद लगातार मेरे ऊपर बढ़ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में मैं राज्य मंत्री भी बना. अब मुझे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. स्वभाव से मैं विनम्र हूं. भगवान ने मुझे सीधा बनाया है. लेकिन जनहित के मामले में कड़े निर्णय लेने से मैं पीछे नहीं हटता."

"मोदी की गारंटी के प्रमुख वादों को पूरा किया" : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "6 महीने के कार्यकाल में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के प्रमुख वादों को पूरा करने का काम किया है. हम जनता के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, हमने नक्सलवाद के खिलाफ दमदार लड़ाई शुरू की है. बस्तर संभाग के केवल पांच जिलों में नक्सलवाद की समस्या है. इससे निपटने के लिए हम मजबूत रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में प्रचूर मात्रा में खनिज और वन संपदा है, जिसका वैल्यू एडिशन कर हम प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं."

"जिन पांच जिलों में नक्सलवाद की समस्या बनी हुई है, वहां पर हमने 33 सुरक्षा कैंप खोले हैं. आने वाले समय में 29 और नए सुरक्षा कैंप खोले जाएंगे. यह सुरक्षा कैंप लोगों के लिए सुविधा कैंप की तरह काम करेंगे. इसके अलावा स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इस पर भी काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता का भरोसा हमारी सरकार पर बढ़ा है. जनता भी अभी यह कहने लगी है कि राज्य में काम सांय सांय हो रहा है." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा, "प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो यहां पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया. जनता कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से ऊब गई थी. जिसके कारण प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार को सत्ता से आउट कर दिया. हमारी सरकार बनी है और हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. किसी भी स्थिति में, किसी भी घोटालेबाज को बक्शा नहीं जाएगा. सरकार इस दिशा में काम कर रही है."

बलौदाबाजार आगजनी पर बोले सीएम साय : बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा, "जो घटना हुई थी, उसमें पहली बार हमारी सरकार बनने के बाद किसी डीएम को सस्पेंड किया गया. जनहित के मुद्दे पर निर्णय लेने में मैं पीछे नहीं हटता, कठोर निर्णय लेता हूं."

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम ने राज्य के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई.

छत्तीसगढ़ से नक्सली जल्द होंगे साफ, शहीद जवान भरतलाल साहू को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान - CM Vishnudeo Big Statement
अग्निवीर भर्ती के लिए Free फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग, देखें पूरी डिटेल - Agniveer Recruitment
सावन में खाए साग तो शिव होंगे नाराज, हो सकती है गंभीर बीमारी, जानिए क्यों - Saag Bhaji
Last Updated : Jul 19, 2024, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.