कोडरमा: जिला में बाल विवाह की आड़ में बाल तस्करी का खेल चल रहा है. ये मामला डोमचांच थाना क्षेत्र का है. जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की गुपचुप तरीके से शादी कराई जा रही थी. यूपी के लड़के से पैसे लेकर बाल विवाह की आड़ में बाल तस्करी की जा रही थी. नाबालिग का विवाह भी चोरी चुपके एक मंदिर में करा दी गयी.
इस मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन हरकत में आई और नाबालिग को उत्तर प्रदेश ले जाने से पहले ही रेस्क्यू कर लिया गया. इस दौरान प्रशासन के आने की भनक लगते ही शादी करने वाला लड़का मौके से फरार हो गया. लड़के की पहचान सुधीर कुमार के रूप में की गई हैं जो गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. इस मामले को लेकर डोमचांच थाना में नाबालिग लड़की के माता-पिता और नाबालिग से शादी करने वाला लड़का सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि नाबालिग लड़की के साथ शादी करने वाला लड़के के द्वारा नाबालिग के परिजनों को पैसे का लालच देकर शादी की गयी थी. इधर नाबालिग को अपने साथ यूपी ले जाने से पहले इसकी भनक पुलिस को लगी और नाबालिग का रेस्क्यू कर लिया गया. हालांकि मौका देख आरोपी लड़का भागने में सफल रहा. सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि 58 हजार में नाबालिग लड़की का सौदा हुआ था और लड़का यूपी से अकेले चार दिन पहले डोमचांच आया हुआ था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को चली, जिसके बाद मामले का उद्भेदन हुआ. इस मामले में पुलिस दूल्हे के साथ शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में बाल विवाह: लड़की के मां-बाप के साथ परदेसी दूल्हा समेत 7 पहुंचे हवालात
इसे भी पढ़ें- नाबालिग लड़की की 40 वर्षीय व्यक्ति से हुई शादी! राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान - Child Marriage In Palamu