बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में मानव खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर खोपड़ी के साथ बाल और पास में एक कुल्हाड़ी रखी हुई थी. सूचना मिलने पर सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मानव खोपड़ी को जब्त किया है.
ग्राम बिजौर में मिली मानव खोपड़ी: ग्राम बिजौर में एक महिला कंडा उठाने गई थी. इसी दौरान उसे एक नरमुंड नजर आया. महिला दौड़ी दौड़ी गांव पहुंची और गांववालों को बताया. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खोपड़ी को जब्त किया. खोपड़ी में लंबे काले बाल भी हैं और पास ही कुल्हाड़ी के साथ गमछा भी पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने फौरन फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और खोपड़ी को जांच के लिए ले जाया गया.
फॉरेंसिक जांच से होगा खुलासा: फिलहाल, फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि खोपड़ी किसी महिला की है या पुरुष की. जिसके बाद ही मृतक की पहचान और पुलिस की जांच पड़ताल आगे बढ़ सकेगी. पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
खाली प्लॉट के गिट्टी के ढेर पर खोपड़ी नजर आया. उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इस केस में जांच पड़ताल चल रही है. - रौशन आहूजा, डीएसपी, बिलासपुर
तंत्र मंत्र की आशंका: मानव खोपड़ी मिलने के बाद गांववाले घबराए हुए हैं. गांव में तंत्र मंत्र करने की लोग आशंका जता रहे हैं. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका तंत्र मंत्र के लिए ही किसी ने इस्तेमाल किया होगा. लेकिन नरमुंड के पास ही कुल्हाड़ी और गमछा कई सवाल खड़े कर रहा है.