ETV Bharat / state

मुजरिमों के लिए यमदूत तो मजलूमों के लिए देवदूत बनी लातेहार पुलिस, एसपी की पहल पर मानसिक दिव्यांग को इलाज के लिए भेजा गया रिनपास - Human Face Of Latehar Police - HUMAN FACE OF LATEHAR POLICE

Initiative of Latehar SP. लातेहार पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा है. एसपी की पहल पर एक मानसिक दिव्यांग शख्स के इलाज की व्यवस्था कराई गई है. लातेहार एसपी के इस कार्य की जिलेभर में प्रशंसा हो रही है.

Human Face Of Latehar Police
मानसिक दिव्यांग शख्स को इलाज के लिए ले जाते पुलिसकर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 6:17 PM IST

लातेहारः अपराध करने वाले अपराधियों से जहां लातेहार पुलिस सख्ती से पेश आती है, वहीं दूसरी ओर जन सरोकार और मानवीय संवेदना से जुड़े मामलों में पुलिस की भूमिका देवदूत जैसा है. लातेहार पुलिस का ऐसा ही मानवीय चेहरा दिखा है. जिसमें लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने मानसिक रूप से दिव्यांग एक व्यक्ति के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई और उसका इलाज शुरू करवा दिया है.

जानकारी देते लातेहार एसपी अंजनी अंजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

महुआडांड़ प्रखंड के मानसिक दिव्यांग को इलाज के भिजवाया रिनपास

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को जानकारी मिली थी कि लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में मानसिक रूप से दिव्यांग एक व्यक्ति भटक रहा है. एसपी ने इस पर पहल करते हुए दिव्यांग व्यक्ति को थाना बुला लिया. मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति की हालत काफी दयनीय थी. उसके कपड़े भी फटे थे और वह ठीक से अपनी पहचान भी नहीं बता पा रहा था. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सबसे पहले उसके लिए कपड़े और भोजन की व्यवस्था की .उसके बाद एसपी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को लातेहार बुलवाया और चिकित्सकों से उसकी जांच करवाई.

सिविल सर्जन के नेतृत्व में आई चिकित्सकों की टीम ने एसपी को बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से पूरी तरह विक्षिप्त है. इसका इलाज रांची में संभव है. इस पर लातेहार एसपी ने तत्काल पहल करते हुए विक्षिप्त व्यक्ति को लातेहार पुलिस के जवानों के साथ एंबुलेंस से रिनपास रांची इलाज के लिए भिजवा दिया. इस दौरान एसपी ने अपनी ओर से उसे आर्थिक मदद भी की.
पहले भी एसपी कई मानसिक दिव्यांगों का करवा चुके हैं इलाज

लातेहार एसपी अंजनी अंजन इससे पूर्व भी कई बार सड़क पर भटक रहे मानसिक रूप से दिव्यांगों का इलाज करवा चुके हैं. एसपी की पहल का एक सकारात्मक रिजल्ट भी आया है. जिसमें लातेहार जिला मुख्यालय निवासी एक विक्षिप्त व्यक्ति जिसे उसके परिवार ने पूरी तरह पागल समझ कर इलाज कराना छोड़ दिया था उस मानसिक दिव्यांग व्यक्ति का इलाज सपी अंजनी अंजन की पहल पर कराया गया. इलाज के बाद आज वह शख्स पूरी तरह से सामान्य जीवन जी रहा है.
पुलिस का दायित्व अपराधियों से समाज की रक्षा के साथ जरूरतमंदों की मदद करना हैः एसपी

इस संबंध में एसपी ने कहा कि महुआडांड़ थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की पहल पर उन्होंने मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति का लातेहार में इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिनपास भिजवा दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व अपराधियों से समाज की रक्षा करने के अलावे जरूरतमंदों को मदद देना भी होता है. इसी बिंदु पर वह खुद भी काम करना चाहते हैं और अन्य पुलिसकर्मियों को भी इसी रास्ते पर चलने की सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand News: बिरनी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, समाज ने मुंह मोड़ा तो पुलिस ने महिला की अर्थी को दिया कंधा

नालियों में रह रहे विक्षिप्त के लिए फरिस्ता बने खूंटी पुलिस के सब इंस्पेक्टर!, किए जाएंगे सम्मानित

सोशल मीडिया पर मैसेज पढ़कर एसपी पहुंचे अस्पताल, घायल युवक को ब्लड डोनेट कर बचाई जान

लातेहारः अपराध करने वाले अपराधियों से जहां लातेहार पुलिस सख्ती से पेश आती है, वहीं दूसरी ओर जन सरोकार और मानवीय संवेदना से जुड़े मामलों में पुलिस की भूमिका देवदूत जैसा है. लातेहार पुलिस का ऐसा ही मानवीय चेहरा दिखा है. जिसमें लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने मानसिक रूप से दिव्यांग एक व्यक्ति के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई और उसका इलाज शुरू करवा दिया है.

जानकारी देते लातेहार एसपी अंजनी अंजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

महुआडांड़ प्रखंड के मानसिक दिव्यांग को इलाज के भिजवाया रिनपास

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को जानकारी मिली थी कि लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में मानसिक रूप से दिव्यांग एक व्यक्ति भटक रहा है. एसपी ने इस पर पहल करते हुए दिव्यांग व्यक्ति को थाना बुला लिया. मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति की हालत काफी दयनीय थी. उसके कपड़े भी फटे थे और वह ठीक से अपनी पहचान भी नहीं बता पा रहा था. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सबसे पहले उसके लिए कपड़े और भोजन की व्यवस्था की .उसके बाद एसपी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को लातेहार बुलवाया और चिकित्सकों से उसकी जांच करवाई.

सिविल सर्जन के नेतृत्व में आई चिकित्सकों की टीम ने एसपी को बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से पूरी तरह विक्षिप्त है. इसका इलाज रांची में संभव है. इस पर लातेहार एसपी ने तत्काल पहल करते हुए विक्षिप्त व्यक्ति को लातेहार पुलिस के जवानों के साथ एंबुलेंस से रिनपास रांची इलाज के लिए भिजवा दिया. इस दौरान एसपी ने अपनी ओर से उसे आर्थिक मदद भी की.
पहले भी एसपी कई मानसिक दिव्यांगों का करवा चुके हैं इलाज

लातेहार एसपी अंजनी अंजन इससे पूर्व भी कई बार सड़क पर भटक रहे मानसिक रूप से दिव्यांगों का इलाज करवा चुके हैं. एसपी की पहल का एक सकारात्मक रिजल्ट भी आया है. जिसमें लातेहार जिला मुख्यालय निवासी एक विक्षिप्त व्यक्ति जिसे उसके परिवार ने पूरी तरह पागल समझ कर इलाज कराना छोड़ दिया था उस मानसिक दिव्यांग व्यक्ति का इलाज सपी अंजनी अंजन की पहल पर कराया गया. इलाज के बाद आज वह शख्स पूरी तरह से सामान्य जीवन जी रहा है.
पुलिस का दायित्व अपराधियों से समाज की रक्षा के साथ जरूरतमंदों की मदद करना हैः एसपी

इस संबंध में एसपी ने कहा कि महुआडांड़ थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की पहल पर उन्होंने मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति का लातेहार में इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिनपास भिजवा दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व अपराधियों से समाज की रक्षा करने के अलावे जरूरतमंदों को मदद देना भी होता है. इसी बिंदु पर वह खुद भी काम करना चाहते हैं और अन्य पुलिसकर्मियों को भी इसी रास्ते पर चलने की सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand News: बिरनी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, समाज ने मुंह मोड़ा तो पुलिस ने महिला की अर्थी को दिया कंधा

नालियों में रह रहे विक्षिप्त के लिए फरिस्ता बने खूंटी पुलिस के सब इंस्पेक्टर!, किए जाएंगे सम्मानित

सोशल मीडिया पर मैसेज पढ़कर एसपी पहुंचे अस्पताल, घायल युवक को ब्लड डोनेट कर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.