ETV Bharat / state

इलेक्शन में लिकर की खपत पर अंकुश लगाने के लिए गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त - Illegal liquor seized in Godda

Action on illegal liquor smuggling. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन रेस है. इसको लेकर लगातार चेकिंग की जा रही है. इसी को लेकर गोड्डा में पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है.

Huge quantity of illegal liquor seized in Godda
गोड्डा में पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 10:51 PM IST

गोड्डाः लोकसभा चुनाव में अवैध शराब की खपत पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. जिसमें चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है. झारखंड व बिहार की सीमा पर ये कार्रवाई हुई है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी है. जिसमें गोड्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पथरगामा थाना क्षेत्र के उरकुसिया चेकपोस्ट बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया. वहीं मोतिया थाना क्षेत्र में भी भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किए गए. बता दें कि गोड्डा जिला की सीमा लगभग 118 किमी बिहार के बांका और भगालपुर जिला से मिलती. जिसमें गोड्डा जिला की ओर से 9 और बिहार की तरफ से कुल 13 चेक पोस्ट बनाये गए हैं.

चुनाव का मौसम शुरू हो गया है, जिसमें शराब और पैसों का बड़ा खेल होता है. इसके साथ ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन झारखंड में शराब की छूट है. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. बिहार के बांका और भगालपुर लोकसभा में दूसरे चरण मतदान होना है. वहीं झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट समेत संथाल परगना के सभी तीन सीट दुमका और राजमहल में अंतिम चरण 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में संभव है कि झारखंड से बिहार शराब की खेप जाए और फिर ये शराब गोड्डा झारखंड आये और इसका गलत इस्तेमाल चुनाव के दौरान हो.

गोड्डाः लोकसभा चुनाव में अवैध शराब की खपत पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. जिसमें चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है. झारखंड व बिहार की सीमा पर ये कार्रवाई हुई है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी है. जिसमें गोड्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पथरगामा थाना क्षेत्र के उरकुसिया चेकपोस्ट बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया. वहीं मोतिया थाना क्षेत्र में भी भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किए गए. बता दें कि गोड्डा जिला की सीमा लगभग 118 किमी बिहार के बांका और भगालपुर जिला से मिलती. जिसमें गोड्डा जिला की ओर से 9 और बिहार की तरफ से कुल 13 चेक पोस्ट बनाये गए हैं.

चुनाव का मौसम शुरू हो गया है, जिसमें शराब और पैसों का बड़ा खेल होता है. इसके साथ ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन झारखंड में शराब की छूट है. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. बिहार के बांका और भगालपुर लोकसभा में दूसरे चरण मतदान होना है. वहीं झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट समेत संथाल परगना के सभी तीन सीट दुमका और राजमहल में अंतिम चरण 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में संभव है कि झारखंड से बिहार शराब की खेप जाए और फिर ये शराब गोड्डा झारखंड आये और इसका गलत इस्तेमाल चुनाव के दौरान हो.

इसे भी पढे़ं- इंटर स्टेट बॉर्डर पर अवैध शराब की निगरानी, खेप जब्त होने बाद पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई

इसे भी पढे़ं- रामगढ़ में कार सहित भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त, तीन तस्कर फरार

इसे भी पढे़ं- कोडरमा घाटी के रास्ते बिहार में की जा रही थी शराब की तस्करी, भारी मात्रा में अवैध लिकर के साथ एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.