पाकुड़ः महेशपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव के समीप से हुई है. महेशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
महेशपुर थाना क्षेत्र के सलीमपुर गांव के समीप वाहन जांच में पकड़ा गया कारोबारी
एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़िया प्रखंड की ओर से वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक लाया जा रहा है. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सीलमपुर गांव के निकट एक बाइक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. इस क्रम में बाइक की डिक्की से डेटोनेटर को जब्त किया गया.
विस्फोटक बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बाइक की डिक्की से डेटोनेटर बरामद होते ही पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार एनुल हुसैन ने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के डोमनगढ़िया निवासी राजा अंसारी विस्फोटक का धंधा काफी दिनों से कर रहा है और उसी के कहने पर उक्त विस्फोटक को पत्थर औद्योगिक क्षेत्र रद्दीपुर ले जाया जा रहा था.
कुल 500 पीस डेटोनेटर के साथ बाइक जब्त
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से कुल 500 पीस डेटोनेटर के साथ एक बाइक जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि राजा अंसारी और ऐनुल हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार शख्स को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि अवैध विस्फोटक के इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस इस की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार, पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पाकुड़ में विस्फोटक बरामद, डीटीएफ की छापेमारी में मिली सफलता
पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक शख्स गिरफ्तार
पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, पुलिस कारोबारी की तलाश में जुटी