जयपुर : गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन रविवार को भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे. शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ मोती डूंगरी गणेश मंदिर से निकलकर गढ़ गणेश मंदिर पहुंचेगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल, मंदिर महंत कैलाश शर्मा मुख्य रथ की आरती कर 6.5 किमी की इस शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस शोभायात्रा में प्रथम पूज्य कई सामाजिक संदेश भी देंगे. हालांकि परकोटे में आते-आते इस बार शोभायात्रा को हिचकोले खाने पड़ेंगे. बारिश से उधड़ी रोड के कारण स्थानीय लोगों ने चिंता भी व्यक्त है.
इन सड़कों के हालात खस्ता : भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा पर शहर की टूटी-फूटी और उधड़ी रोड बट्टा लगा सकती है. दरअसल, शोभायात्रा मोती डूंगरी रोड, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी होती हुई गढ़ गणेश मंदिर तक जाएगी. इस बीच जगह-जगह विभिन्न समाज और संगठनों की ओर से शोभायात्रा के मुख्य रथ की आरती की जाएगी. पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा, लेकिन छोटी चौपड़ के नीचे उतरने के बाद गणगौरी बाजार और ब्रह्मपुरी की सड़कों के हालात खस्ता हो रखे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां हर साल शोभायात्रा से पहले रोड को दुरुस्त कर दिया जाता है. इस बार तो पैचवर्क भी नहीं किया गया. ऐसे में शोभायात्रा की झांकियों को भी नुकसान होने का डर है और ये सड़क दुर्घटना को भी न्योता दे रही है.
शोभायात्रा से पहले रोड को किया जाएगा दुरुस्त : वहीं, ब्रह्मपुरी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल जोशी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यहां ठंडी डाबर से पेचवर्क किया गया था, लेकिन बारिश के कारण ये पैचवर्क बह गया और अब शोभायात्रा से पहले सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो तमाम झांकियां हिचकोले खाते हुए निकलेंगी. वहीं, स्थानीय पार्षद माणक शर्मा ने बताया कि रोड को दुरुस्त करने का काम बीते दिनों किया गया था, लेकिन रोड फिर उधड़ गई. हालांकि, इस संबंध में निगम एक्सईएन से बात हुई है. शोभायात्रा से पहले-पहले रोड को दुरुस्त कर दिया जाएगा.
ये झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र : बता दें कि भगवान गणेश की शोभायात्रा में कुल 90 झांकियां चलेंगी. इनमें से 30 झांकियां स्वचालित होंगी. कुछ झांकियों को कोलकाता के कारीगरों ने तैयार किया है. वहीं, शोभायात्रा में अलग-अलग समाजों को एक जाजम पर लाकर एकजुटता का संदेश दिया जाएगा. इस दौरान आठ व्यायामशालाओं के पहलवान हैरतअंगेज करतब भी दिखाएंगे. झांकियों में लालबाग के राजा ढोल ताशों के साथ जयपुर नगर भ्रमण की झांकी, मोतीडूंगरी गणेश जी का स्वर्ण मंडित चित्र गणपति का सींप से प्राकट्य, मोर पर विराजमान गणेश जी सितार वादन करते हुए, सिंहासन पर विराजमान गणेश जी, रिद्धि-सिद्धि के साथ स्तुति करते गणेश जी, बैलगाड़ी पर गणेश जी शिव पार्वती को नगर भ्रमण कराते हुए, गणेश जी तांडव नृत्य, देवताओं और राक्षसों के साथ समुद्र मंथन, नवदंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए भगवान गणपति आकर्षण का केंद्र रहेंगे.