ETV Bharat / state

चन्दौली में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने छह घंटे में पाया काबू - Chandauli plastic factory fire - CHANDAULI PLASTIC FACTORY FIRE

चन्दौली के मुगलसराय कोतवाली में प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार की तड़के भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से काफी देर तक अफरातफरी मची रही.
फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से काफी देर तक अफरातफरी मची रही. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 12:47 PM IST

फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग (Photo Credit; ETV Bharat)

चन्दौली : मुगलसराय कोतवाली इलाके के रामनगर फेज वन स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार की तड़के आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन से 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके अलावा एक गाड़ी चंदौली और दो गाड़ी बनारस से मंगवानी पड़ी. करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

विदित हो कि रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ से दाना बनाया जाता है. बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई. देखते ही देखते आग में वहां पड़े पूरे सामान को अपने आगोश में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. इसके पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गईं.

आग इतनी विकराल थी कि दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बनारस से और मंगवानी पड़ीं. इसके बाद टीम ने एक गाड़ी चंदौली स्टेशन से भी मंगवाई. कुल छह गाड़ी आग बुझाने में जुटी रहीं. सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

चीफ फायर ऑफिसर रमा शंकर तिवारी ने बताया कि प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया. आग काफी भयंकर थी, लिहाजा अन्य गाड़ियां भी मंगवानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें : गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, आरोपी बना रहे थे समझौते का दबाव, अपहरण के बाद की थी घिनौनी हरकत, SI निलंबित

फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग (Photo Credit; ETV Bharat)

चन्दौली : मुगलसराय कोतवाली इलाके के रामनगर फेज वन स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार की तड़के आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन से 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके अलावा एक गाड़ी चंदौली और दो गाड़ी बनारस से मंगवानी पड़ी. करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

विदित हो कि रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ से दाना बनाया जाता है. बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई. देखते ही देखते आग में वहां पड़े पूरे सामान को अपने आगोश में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. इसके पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गईं.

आग इतनी विकराल थी कि दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बनारस से और मंगवानी पड़ीं. इसके बाद टीम ने एक गाड़ी चंदौली स्टेशन से भी मंगवाई. कुल छह गाड़ी आग बुझाने में जुटी रहीं. सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

चीफ फायर ऑफिसर रमा शंकर तिवारी ने बताया कि प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया. आग काफी भयंकर थी, लिहाजा अन्य गाड़ियां भी मंगवानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें : गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, आरोपी बना रहे थे समझौते का दबाव, अपहरण के बाद की थी घिनौनी हरकत, SI निलंबित

Last Updated : Jul 24, 2024, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.