ETV Bharat / state

ए टू जेड कंपनी के कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी भीषण आग, 18 घंटे के बाद पाया गया काबू - Aligarh garbage disposal plant fire

सासनी गेट इलाके के कूड़ा निस्तारण प्लांट में आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 18 घंटे के बाद आग पर पूरी तरफ काबू पा लिया गया.

कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी आग को बुझाने में जुटी कई गाड़ियां.
कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी आग को बुझाने में जुटी कई गाड़ियां. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 6:40 AM IST

Updated : May 30, 2024, 1:51 PM IST

अलीगढ़ में कूड़ा निस्तारण प्लांट में आग लग गई. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

अलीगढ़ : मथुरा रोड पर स्थित ए टू जेड के कूड़ा निस्तारण प्लांट में बुधवार की शाम 4 बजे भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 18 घंटे की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू पाया जा सका. सुबह करीब 7 बजे तक 70 प्रतिशत तक आग पर काबू पा लिया था. इसके बाद करीब 10 बजे आग बुझा दी गई. हालांकि बीच में कुछ जगहों पर धुआं निकल रहा था. यह प्लांट नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है. पूरे शहर का कूड़ा यहीं डाला जाता है. देर रात पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे. प्लांट के निकट ही आबादी भी है.

सासनी गेट के मथुरा रोड पर ए टू जेड कंपनी का कूड़ा निस्तारण प्लांट है. यहां पर काफी मात्रा में शहर का कूड़ा लाया जाता है. स्थानीय निवासी मोहम्मद मुबीन ने बताया कि बुधवार की शाम 4 बजे कूड़ा निस्तारण प्लांट से धुआं उठ रहा था. कुछ देर बाद यह भीषण आग में तब्दील हो गया. पहले भी कई बार आग लगती रही है, लेकिन थोड़ी ही देर में यह बुझ जाया करती थी. इस बार स्थिति बिगड़ गई.

घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. कुछ ही देर में दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद देर रात सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अकराबाद, इगलास, गभाना और तालानगरी से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं हैं. आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है.आग बुझा दी गई है.

गुरुवार की सुबह 10 बजे तक आसपास नगर आयुक्त के नेतृत्व में पूरा नगर निगम ए टू जेड प्लांट की आग पर काबू करने में जुटा रहा. आग पूरी तरह बुझा दी गई. हालांकि धुआं अभी भी उठ रहा है. जेसीबी पोकलैंड मशीनों को लगाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के ऊपर तक जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है, जिससे धुएं पर भी कंट्रोल किया जा सके.

मुबीन ने बताया कि प्लांट के करीब ही कॉलोनी भी है. वहां लोग रहते हैं. कूड़े के ढेर से आसपास के इलाकों के लोग पहले से ही बदबू से परेशान होते हैं, अब आग ने और भी स्थिति खराब कर दी है.

यह भी पढ़ें : गुवाहाटी-कटरा एक्सप्रेस में AC कोच का टिकट लेने वाले यात्रियों को रेलवे ने स्लीपर कोच में कराया सफर, यात्रियों ने किया हंगामा

अलीगढ़ में कूड़ा निस्तारण प्लांट में आग लग गई. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

अलीगढ़ : मथुरा रोड पर स्थित ए टू जेड के कूड़ा निस्तारण प्लांट में बुधवार की शाम 4 बजे भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 18 घंटे की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू पाया जा सका. सुबह करीब 7 बजे तक 70 प्रतिशत तक आग पर काबू पा लिया था. इसके बाद करीब 10 बजे आग बुझा दी गई. हालांकि बीच में कुछ जगहों पर धुआं निकल रहा था. यह प्लांट नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है. पूरे शहर का कूड़ा यहीं डाला जाता है. देर रात पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे. प्लांट के निकट ही आबादी भी है.

सासनी गेट के मथुरा रोड पर ए टू जेड कंपनी का कूड़ा निस्तारण प्लांट है. यहां पर काफी मात्रा में शहर का कूड़ा लाया जाता है. स्थानीय निवासी मोहम्मद मुबीन ने बताया कि बुधवार की शाम 4 बजे कूड़ा निस्तारण प्लांट से धुआं उठ रहा था. कुछ देर बाद यह भीषण आग में तब्दील हो गया. पहले भी कई बार आग लगती रही है, लेकिन थोड़ी ही देर में यह बुझ जाया करती थी. इस बार स्थिति बिगड़ गई.

घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. कुछ ही देर में दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद देर रात सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अकराबाद, इगलास, गभाना और तालानगरी से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं हैं. आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है.आग बुझा दी गई है.

गुरुवार की सुबह 10 बजे तक आसपास नगर आयुक्त के नेतृत्व में पूरा नगर निगम ए टू जेड प्लांट की आग पर काबू करने में जुटा रहा. आग पूरी तरह बुझा दी गई. हालांकि धुआं अभी भी उठ रहा है. जेसीबी पोकलैंड मशीनों को लगाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के ऊपर तक जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है, जिससे धुएं पर भी कंट्रोल किया जा सके.

मुबीन ने बताया कि प्लांट के करीब ही कॉलोनी भी है. वहां लोग रहते हैं. कूड़े के ढेर से आसपास के इलाकों के लोग पहले से ही बदबू से परेशान होते हैं, अब आग ने और भी स्थिति खराब कर दी है.

यह भी पढ़ें : गुवाहाटी-कटरा एक्सप्रेस में AC कोच का टिकट लेने वाले यात्रियों को रेलवे ने स्लीपर कोच में कराया सफर, यात्रियों ने किया हंगामा

Last Updated : May 30, 2024, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.