नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित होजरी कॉम्प्लेक्स में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं थाना फेस-2 पुलिस ने आग पर नियंत्रण पा लिया है. हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि डी–115 होजरी कॉम्प्लेक्स फेज 2 नोएडा स्थित टेस्टिंग लेबोरेटरी के थर्ड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना प्राप्त मिली थी. सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई. 3 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
आग के संबंध में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फेस टू क्षेत्र में फायर सर्विस की यूनिट होने के चलते समय पर गाड़ी मौके पर रवाना हो गई. वहीं आग लगने के वक्त कंपनी के अंदर मौजूद कर्मचारी समय रहते बाहर आ गए थे, जिसके चलते कोई अग्निकांड की चपेट में आने से बच गया. आग पूरी तरह से बुझाई जा चुकी है. अग्निकांड में कितने मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. वहीं केमिकल की अधिक मात्रा होने के चलते आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में शार्ट सर्किट से बेसमेंट में लगी भीषण आग, तीन फायर गाड़ियों ने पाया काबू