ETV Bharat / state

कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाका, दूर जाकर गिरे लोहे के टुकड़े, मकान में आई दरारें

हाथरस के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड नाम (Pesticide Manufacturing Factory in Hathras) से कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाका हो गया. धमाके में फैक्ट्री में काम कर रहीं दो महिलाएं घायल हो गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 8:03 PM IST

कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाका

हाथरस : जिले के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड नाम से कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाके के बाद आग लग गई. धमाके के बाद लोहे के टुकड़े दूर-दूर तक जाकर गिरे. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि ड्रायर फटने से ब्लास्ट हुआ है, जिसकी वजह से पड़ोस की फैक्ट्री में काम कर रहीं दो महिलाएं घायल हुई हैं.

हसायन थाना क्षेत्र के सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है, जहां भीषण धमाका हो गया. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक गई, वहीं जिस मशीन में धमाका हुआ उसके टुकड़े काफी दूर एक स्कूल के पास व आबादी क्षेत्र में गिरे. वहीं, कुछ टुकड़े बराबर में स्थित मुरब्बा फैक्ट्री में भी जाकर गिरे, जहां महिला घायल हो गई वहीं, धमाके की आवाज से दूसरी महिला बेहोश हो गई. धमाके की सूचना पर इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पड़ोस के गांव की महिलाओं ने बताया कि उनके मकान में दरार आ गई है.

वहीं सिकंदराराऊ के एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पेस्टिसाइड आदि बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में पड़ोस में काम कर रही महिला घायल हुई है, वहीं दूसरी महिला थोड़ी देर के लिए बेहोश हुई थी. इलाज के बाद दोनों अपने घर जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट भयंकर हुआ है. उसके अवशेष आस पास तक फेले हैं, एसडीएम ने बताया कि बड़ी कैजुअल्टी होने से बच गई. उन्होंने जानकारी दी कि जांच करेंगे यदि कुछ गलत पाया गया तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में हैंड ग्लव्स फैक्ट्री में आग लगने से बिहार और यूपी के छह मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें : हापुड़ की फैक्ट्री में आग लगी, एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत

कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाका

हाथरस : जिले के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड नाम से कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाके के बाद आग लग गई. धमाके के बाद लोहे के टुकड़े दूर-दूर तक जाकर गिरे. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि ड्रायर फटने से ब्लास्ट हुआ है, जिसकी वजह से पड़ोस की फैक्ट्री में काम कर रहीं दो महिलाएं घायल हुई हैं.

हसायन थाना क्षेत्र के सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है, जहां भीषण धमाका हो गया. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक गई, वहीं जिस मशीन में धमाका हुआ उसके टुकड़े काफी दूर एक स्कूल के पास व आबादी क्षेत्र में गिरे. वहीं, कुछ टुकड़े बराबर में स्थित मुरब्बा फैक्ट्री में भी जाकर गिरे, जहां महिला घायल हो गई वहीं, धमाके की आवाज से दूसरी महिला बेहोश हो गई. धमाके की सूचना पर इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पड़ोस के गांव की महिलाओं ने बताया कि उनके मकान में दरार आ गई है.

वहीं सिकंदराराऊ के एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पेस्टिसाइड आदि बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में पड़ोस में काम कर रही महिला घायल हुई है, वहीं दूसरी महिला थोड़ी देर के लिए बेहोश हुई थी. इलाज के बाद दोनों अपने घर जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट भयंकर हुआ है. उसके अवशेष आस पास तक फेले हैं, एसडीएम ने बताया कि बड़ी कैजुअल्टी होने से बच गई. उन्होंने जानकारी दी कि जांच करेंगे यदि कुछ गलत पाया गया तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में हैंड ग्लव्स फैक्ट्री में आग लगने से बिहार और यूपी के छह मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें : हापुड़ की फैक्ट्री में आग लगी, एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.