देहरादूनः चारधाम यात्रा 2024 में श्रद्धालुओं के अत्यधिक आने की संभावना है. इस बात की तस्दीक 9 घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन करने से हो रही है. इसके साथ ही साल 2023 में चारधाम यात्रा के दौरान करीब 56 लाख से अधिक श्रद्धालु आए थे, जो कि एक नया रिकॉर्ड था. ऐसे में इस साल चारों धामों में श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंचने की संभावना है. जिसको देखते हुए चारधाम यात्रा से जुड़े तमाम संबंधित विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुटे हुए हैं.
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए 15 अप्रैल से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के 9 घंटे के अंदर 2 लाख 1 हजार 851 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इसमें सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 69 हजार 543 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 58 हजार 685, गंगोत्री धाम के लिए 36 हजार 111 और यमुनोत्री धाम के लिए 35 हजार 356 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुले रहे हैं. जिसके लिए 2156 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर, टूरिस्ट केयर उत्तराखंड ऐप (Tourist Care Uttarakhand App) या व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर yatra का मैसेज भेजकर और या फिर 0135-1364 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, व्हाट्सएप पर भी करा सकते हैं पंजीकरण