अलवर. शहर के वार्ड संख्या 33 व 34 के लोग पिछले तीन महीने से पेयजल संकट को लेकर परेशान हैं. जलापूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे. वार्डवासियों ने कहा कि पिछले 3 महीने से पानी नहीं आ रहा है. घरों के कामकाज के लिए पानी के टैंकर मंगाए जा रहे हैं. पीने के लिए चुंगी पर जाकर पानी लेकर आना पड़ता है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या बताने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है. आज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का पास पहुंचे तो उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके इलाके में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी.
अलवर शहर के वार्ड संख्या 33 की निवासी हंसा ने कहा कि समय पर पानी का बिल दिया जा रहा है, लेकिन जनता को पानी नहीं मिल रहा है. जनता के साथ यह नाइंसाफी हो रही है कि जनता बिल भरने के बावजूद भी पानी को लेकर परेशान हो रही है. हमारे वार्ड में करीब 3 महीने से पानी की समस्या चल रही है. इसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं. वार्ड के लोग कभी जलदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास आते है तो कभी काला कुआं ऑफिस में गुहार लगा रहे हैं.
पढ़ें: पेयजल के लिए महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, जलदाय विभाग के कर्मचारियों को सुनाई खरी खोटी
वार्ड में पानी की समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है. इससे घर के कामकाज करने में भी अब कठिनाई होने लगी है. अधिकारियों से मिलने के बाद हमें आश्वासन दिया जाता है कि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई होगी, लेकिन यह आश्वासन झूठा साबित हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड में अवैध कनेक्शन किया जा रहे है. इस पर भी विभाग के अधिकारी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. वहीं, जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी के टैंकरों के माध्यम से वार्ड में सप्लाई की जाएगी.