ETV Bharat / state

सावन की तीसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़, बोलबम के जयकारे से गूंज रहा वातावरण - sawan 2024

Sawan in dumka. आज सावन महीने की तीसरी सोमवारी है. इस मौके पर दुमका के बासुकीनाथ धाम में कावरियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही वो कतार में लगकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं.

THIRD MONDAY OF SAWAN
बासुकीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 11:18 AM IST

दुमकाः श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी को बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ को देखते हुए सुबह 3:00 बजे से ही शिव एवं पार्वती मंदिर में अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं को जलार्पण कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है.

बासुकीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़ (ईटीवी भारत)

संभावित भीड़ को देखते हुए कांवरिया रुटलाइन के सभी प्वाइंटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. शिव गंगा घाट से क्यू काम्प्लेक्स के रास्ते संस्कार मंडप होते हुए कांवरियों को मंदिर में प्रवेश करा कर जलार्पण कराया जा रहा है. बासुकीनाथ धाम गेरुआमयी कांवरियों के बोल बम के नारों से गुंजायमान हो गया है.

दुमका के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा मंदिर प्रांगण स्थित कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेला क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने बताया कि रविवार देर रात से ही कांवरियों की भीड़ काफी थी. भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया था और में खुद कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहा हूं.

वहीं पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ फौजदारी नाथ एक कामना लिंग है और इसकी स्पर्श पूजा की मान्यता है लेकिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा अरघा लगा दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में मायूसी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

देवघर में छोटे वाहन चालकों की हड़ताल, बासुकीनाथ नहीं जा पा रहे श्रद्धालु, बमों ने प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे - Vehicle strike in Deoghar

सावन के दूसरे रविवार पर आम्रेश्वर धाम में 35 हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक, देर शाम शुरू हुआ श्रृंगार पूजा - Baba Amreshwar Dham

सावन के दूसरे रविवार को बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बारिश के बीच अंगराबाड़ी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु - Sawan 2024

दुमकाः श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी को बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ को देखते हुए सुबह 3:00 बजे से ही शिव एवं पार्वती मंदिर में अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं को जलार्पण कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है.

बासुकीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़ (ईटीवी भारत)

संभावित भीड़ को देखते हुए कांवरिया रुटलाइन के सभी प्वाइंटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. शिव गंगा घाट से क्यू काम्प्लेक्स के रास्ते संस्कार मंडप होते हुए कांवरियों को मंदिर में प्रवेश करा कर जलार्पण कराया जा रहा है. बासुकीनाथ धाम गेरुआमयी कांवरियों के बोल बम के नारों से गुंजायमान हो गया है.

दुमका के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा मंदिर प्रांगण स्थित कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेला क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने बताया कि रविवार देर रात से ही कांवरियों की भीड़ काफी थी. भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया था और में खुद कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहा हूं.

वहीं पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ फौजदारी नाथ एक कामना लिंग है और इसकी स्पर्श पूजा की मान्यता है लेकिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा अरघा लगा दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में मायूसी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

देवघर में छोटे वाहन चालकों की हड़ताल, बासुकीनाथ नहीं जा पा रहे श्रद्धालु, बमों ने प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे - Vehicle strike in Deoghar

सावन के दूसरे रविवार पर आम्रेश्वर धाम में 35 हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक, देर शाम शुरू हुआ श्रृंगार पूजा - Baba Amreshwar Dham

सावन के दूसरे रविवार को बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बारिश के बीच अंगराबाड़ी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु - Sawan 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.