ETV Bharat / state

हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के सोनीपत में जोरदार जश्न, फूटे पटाखे, बांटी गई मिठाईयां - Sonipat Hockey Team Win Celebration

Huge celebration in Sonipat on Indian hockey team winning Bronze Medal : पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से तिरंगा लहराते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के 3 खिलाड़ी भी शामिल है. इनमें हिसार के संजय के साथ सोनीपत के सुमित और अभिषेक नैन भी शामिल है. हॉकी टीम की जीत के बाद हरियाणा के सोनीपत में जबर्दस्त जश्न मनाया गया. पटाखे फोड़े गए और मिठाईयां बांटी गई.

Huge celebration in Sonipat on Indian hockey team winning bronze medal in Paris Olympics 2024 firecrackers burst
हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के सोनीपत में जोरदार जश्न (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 8, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 11:12 PM IST

हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के सोनीपत में जोरदार जश्न (Etv Bharat)

पेरिस/सोनीपत : पेरिस ओलंपिक में हॉकी स्टिक का जलवा बिखेरने वाली भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के 3 धाकड़ सपूत भी शामिल थे. इनमें हिसार के संजय और सोनीपत के लाल अभिषेक नैन और सुमित शामिल है. अभिषेक और सुमित ने मैच के दौरान सेंट्रल फॉरवर्ड और डिफेंस को मजबूती से संभालकर रखा जिसके चलते भारतीय बॉकी टीम को ये कामयाबी हासिल हुई.

हॉकी मैच देखते रहे परिजन : हॉकी के मैच को सोनीपत के लोगों के साथ अभिषेक के परिजन भी आंखें गड़ाए देख रहे थे और भगवान से उनकी जीत के लिए दुआ कर रहे थे. सांसे रोक देने वाले मैच में वे एक पल के लिए अपनी जगह से नहीं हिले और खिलाड़ियों के हर मूव पर ताली बजा रहे थे. आखिरकार वो लम्हा आया जब भारत ने स्पेन को 2-1 से शिकस्त दे डाली और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया.

जीत के बाद जमकर मना जश्न : अभिषेक ने जीत के बाद आपने परिवार से बात की और अपनी इस जीत का श्रेय अपने देशवासियों को दिया. वहीं अभिषेक ने मेडल को अपने गुरू को समर्पित किया है. अभिषेक नैन के पिता सत्यनारायण और मां सूरत देवी ने कहा कि बेटे को चूरमा पसंद है और वे पीएम मोदी के लिए भी चूरमा भिजवाएंगी. जब अभिषेक छठी क्लास में था तो उसे चोट लग गई थी लेकिन इसके बावजूद भी उसने अपने खेल को जारी रखा और आज उसे ये कामयाबी हासिल हुई है. भारतीय हॉकी टीम में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले सुमित के परिवार में अब जश्न का माहौल है. जीत के बाद इलाके में जमकर आतिशबाज़ी की गई और मिठाईयां बांटी गई. अब उन्हें अपने बेटे के लौटने का इंतज़ार है और वे उसके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.

हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के सोनीपत में जोरदार जश्न (Etv Bharat)

पेरिस/सोनीपत : पेरिस ओलंपिक में हॉकी स्टिक का जलवा बिखेरने वाली भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के 3 धाकड़ सपूत भी शामिल थे. इनमें हिसार के संजय और सोनीपत के लाल अभिषेक नैन और सुमित शामिल है. अभिषेक और सुमित ने मैच के दौरान सेंट्रल फॉरवर्ड और डिफेंस को मजबूती से संभालकर रखा जिसके चलते भारतीय बॉकी टीम को ये कामयाबी हासिल हुई.

हॉकी मैच देखते रहे परिजन : हॉकी के मैच को सोनीपत के लोगों के साथ अभिषेक के परिजन भी आंखें गड़ाए देख रहे थे और भगवान से उनकी जीत के लिए दुआ कर रहे थे. सांसे रोक देने वाले मैच में वे एक पल के लिए अपनी जगह से नहीं हिले और खिलाड़ियों के हर मूव पर ताली बजा रहे थे. आखिरकार वो लम्हा आया जब भारत ने स्पेन को 2-1 से शिकस्त दे डाली और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया.

जीत के बाद जमकर मना जश्न : अभिषेक ने जीत के बाद आपने परिवार से बात की और अपनी इस जीत का श्रेय अपने देशवासियों को दिया. वहीं अभिषेक ने मेडल को अपने गुरू को समर्पित किया है. अभिषेक नैन के पिता सत्यनारायण और मां सूरत देवी ने कहा कि बेटे को चूरमा पसंद है और वे पीएम मोदी के लिए भी चूरमा भिजवाएंगी. जब अभिषेक छठी क्लास में था तो उसे चोट लग गई थी लेकिन इसके बावजूद भी उसने अपने खेल को जारी रखा और आज उसे ये कामयाबी हासिल हुई है. भारतीय हॉकी टीम में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले सुमित के परिवार में अब जश्न का माहौल है. जीत के बाद इलाके में जमकर आतिशबाज़ी की गई और मिठाईयां बांटी गई. अब उन्हें अपने बेटे के लौटने का इंतज़ार है और वे उसके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता, हरियाणा के तीन खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान

ये भी पढ़ें : कौन हैं अमन सहरावत जिन्होंने दिखाया धाकड़ खेल, सेमीफाइनल में हार के बाद अब ब्रॉन्ज मेडल की आस

ये भी पढ़ें : कौन हैं विनेश फोगाट जो मात्र 100 ग्राम वजन के चलते पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल से चूकी

Last Updated : Aug 8, 2024, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.