डूंगरपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी के दौरान एक बोलरो जीप से 12 लाख और एक बाइक से 1.50 लाख का कैश जब्त किया है. पुलिस ने दोनों वाहनों के ड्राइवर्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कैश परिवहन को लेकर पूछताछ की जा रही है.
कोतवाली थानाधिकारी भगवान मेघवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस की ओर से विभिन्न नाकों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है. इसी के तहत पुलिस की ओर से कांकरादरा में नाकाबंदी की जा रही थी. थानाधिकारी भगवानलाल के साथ एएसआई प्रवीण सिंह, आसूचना अधिकारी कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, प्रहलाद सिंह, रविन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह की टीम ने गैंजी की तरफ से आ रही एक बोलरो जीप को रूकवाया.
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान बोलेरो जीप में से 12 लाख की राशि मिली. जिस पर पुलिस ने विकास नगर निवासी चालक दिनेश जोगी से कैश के बारे में पूछा. लेकिन चालक कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर पुलिस ने कैश और गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.
वहीं थानाधिकारी भगवानलाल, हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, आसूचना अधिकारी कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, प्रहलाद सिंह और रविंद सिंह की टीम ने एक बाइक को रूकवाया. सिंटेक्स तिराहे पर तलाशी के दौरान बाइक से 1 लाख 50 हजार रुपए का कैश बरामद किया गया. कैश परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं मिले. इस पर पुलिस ने इरफान खान पुत्र नूर आलम खान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी पातेला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस कैश को लेकर जांच कर रही है.