चंडीगढ़: हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. लेकिन इस बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को विज्ञापन संख्या 4/2024 के तहत ग्रुप 56-57 के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा है. दोनों ग्रुप की लिखित परीक्षा अब 17 और 18 अगस्त 2024 को होगी. ग्रुप-56 के लिए लिखित परीक्षा 17 अगस्त और ग्रुप-57 की लिखित परीक्षा 18 अगस्त को होगी.
प्रशासनिक कारण बने अड़चन
एचएसएससी द्वारा जारी नोटिस में लिखित परीक्षा की समय सीमा आगे बढ़ाने के पीछे प्रशासनिक कारण बताए गये हैं. लेकिन ऐसे क्या कारण रहे नोटिस में इसका उल्लेख नहीं किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थी इस सूचना का ध्यान रखते हुए अपने समय को खराब होने से बचा सकते हैं.
पहले इस तारीख को होनी थी परीक्षा
आयोग द्वारा इससे पहले ग्रुप-56 की लिखित परीक्षा 10 अगस्त 2024 और ग्रुप-57 की लिखित परीक्षा 11 अगस्त 2024 को ली जानी थी. दोनों ग्रुप की लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की वेबसाइट पर उपलब्ध की जानी थी. आयोग ने अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा संबंधी तैयारी रखने की सलाह भी दी गई थी.
चेयरमैन ने पारदर्शिता को बताया प्राथमिकता
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सभी भर्तियां पारदर्शिता के साथ समय पर पूरी करना प्राथमिकता बताया था. उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य सभी भर्तियां पारदर्शिता एवं समानता के सिद्धांत पर आयोजित करवाना है, ताकि योग्य युवा उम्मीदवार नौकरी हासिल कर सकें.
हजारों पदों के लिए निकाली गई भर्ती
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों पदों के लिए भर्ती खोली गई है. हाल ही में प्रदेश में 7 हजार से अधिक उम्मीदवारों को टीजीटी के पद पर सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए थे. पुरुष और महिला कांस्टेबल (जीडी) की भर्ती प्रक्रिया भी लगातार जारी है.
इनके अलावा ग्रुप-सी पदों के लिए विभिन्न विभागों में कुल 356 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इनमें एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, फॉरेस्ट रेंजर, मार्केटिंग ऑफिसर समेत अन्य कई पद शामिल हैं.
एचपीएससी ने भी मांगे आवेदन
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) ने उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के (कॉलेज कैडर) सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. विज्ञापन संख्या 42 से 67/2024 के तहत योग्य उम्मीदवार 7 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती कुल 2424 पदों के लिए खोली गई है.
ये भी पढ़ें- टीचर बनने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में अब आजीवन मान्य रहेगा TET