चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा हरियाणा में टेक्निकल पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के नतीजे अगले दो दिन में घोषित किए जा सकते हैं. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले तकनीकी पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया की तीन-चार कैटेगिरी ऐसी हैं, जिनके परिणाम घोषित होने शेष हैं. इनके नतीजे जारी करने के प्रयास जारी हैं.
जिन परीक्षाओं के नतीजे फिलहाल घोषित होने बाकी हैं, उनमें लैब टेक्नीशियन-रेडियोग्राफर समेत अन्य टेक्निकल पोस्ट शामिल हैं. हरियाणा में लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर समेत करीब 500 से अधिक टेक्निकल पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. एचएसएससी आयोग द्वारा इन सभी पदों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने हैं. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाना है.
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर HSSC द्वारा विभिन्न विभागों के लिए पूर्व समय में आयोजित भर्ती परीक्षाओं के नतीजे एक के बाद एक घोषित किए जा रहे हैं. कुछ भर्ती प्रक्रियाएं हाईकोर्ट से स्टे होने के चलते आधर में हैं. इनके अलावा अब आगामी एक-दो दिन में शेष तीन-चार कैटेगिरी के लिए हुई भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित हो सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीते वीरवार को ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा का नतीजा घोषित किया गया. इसके अनुसार फिलहाल 10997 उम्मीदवार सेलेक्ट किए गए हैं, जिन्हें जल्द ही नौकरी की ज्वाइनिंग दे दी जायेगी. इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा संबंधित विभागों को शुक्रवार (8 मार्च) और शनिवार (9 मार्च) को छुट्टी होने पर भी संस्थान खोलने और ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
- हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती का परिणाम घोषित: 10997 अभ्यर्थी चयनित, 2 दिन में हो जाएगी ज्वाइनिंग
- ग्रुप-डी के परीक्षार्थियों के लिए खुला पोर्टल, बता सकते हैं कि किस विभाग में करना चाहते हैं काम, जानें पूरी डिटेल
- CET ग्रुप डी भर्ती 2023 के योग्य उम्मीदवारों को विवरण सुधार का मिला मौका, इस दिन तक करें करेक्शन