चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव जनवरी 2025 में होंगे. 19 जनवरी को मतदान होगा. इसके ठीक बाद मतगणना शुरू हो जाएगी. मंगलवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव के संबंध में अगले सप्ताह 18 दिसंबर को अधिसूचना प्रकशित होगी. 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 30 दिसम्बर को नामांकनों की स्क्रुटनी की जाएगी.
मतदान के बाद तुरंत शुरू होगी काउंटिंग: वहीं, 31 दिसम्बर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. 1 जनवरी 2025 को दोबारा जांच के लिए भेजी जाने वाले नामांकन पत्रों की जांच होगी. साथ ही वैलिड नामांकनों की भी सूची जारी की जाएगी.2 जनवरी को सिंबल अलॉट किए जाएंगे. इसके इलावा पोलिंग स्टेशनों की भी सूची जारी की जाएगी. 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान है. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. जिसके बाद उसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
25 साल तक के अमृतधारी सीख ही लड़ेंगे चुनाव: जानकारी के मुताबिक कुल 40 वार्डों में चुनाव है. इसमें कम से कम 25 साल तक के अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ पाएंगे. उसे गुरुमुखी लिपि पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए. मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी कि ईवीएम से कराया जाएगा. गुरुद्वारे का वेतनभोगी सेवक, अपनी दाढ़ी या केश को काटने या साफ करने वाले, शराब या नशीले पदार्थों या हलाल मांस का सेवन करने वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इसके अलावा मानसिक रूप से अस्वस्थ, दिवालिया घोषित और नैतिक अधमता से संबंधित किसी अपराध में दोषी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
समुदाय ने सीएम से की थी चुनाव कराने की मांग: दरअसल हाल ही में सिख समुदाय के नेताओं ने सीएम सैनी और हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएस भल्ला के साथ बैठक कर जल्द चुनाव कराने की मांग की थी. पिछले एचएसजीएमसी का कार्यकाल मई 2024 में ही पूरा हो गया था. समुदाय के नेता चुनाव की मांग कर रहे थे. इस बीच सरकार ने 14 अगस्त को हरियाणा में गुरुद्वारा की सभी संपत्तियों का प्रबंधन, पर्यवेक्षण और नियंत्रण करने के लिए तदर्थ एचएसजीएमसी के 41 सदस्यीय नए सदन को नामित किया था.
एक नजर चुनाव के शेड्यूल पर:
चुनावी अधिसूचना | 18 दिसंबर को होगी जारी |
चुनाव के लिए नामांकन | 20 से 28 दिसंबर तक |
नामांकन की जांच | 30 दिसंबर को |
नामांकन वापस लेने की तिथि | 31 दिसंबर |
पुनरीक्षण आवेदन पर उपायुक्त द्वारा निर्णय | 1 जनवरी |
वैध नामांकन पत्रों की सूची | 1 जनवरी |
नामांकन वापस लेने की डेट | 2 जनवरी शाम 3 बजे तक |
चुनाव चिह्न दिए जाएंगे | दो जनवरी को शाम 3 बजे के बाद |
मतदान केंद्रों की सूची लगाई जाएगी | 2 जनवरी |
मतदान | 19 जनवरी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक |
मतगणना | मतदान खत्म होने के तुरंत बाद |
ये भी पढ़ें: जनवरी में होंगे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव, मतदाता सूची में नाम के लिए ऐसे करें आवेदन