ETV Bharat / state

हिमाचल में HRTC ने नहीं बढ़ाया लग्जरी बसों का किराया, MD ने बताई सच्चाई - HRTC NEWS - HRTC NEWS

हिमाचल प्रदेश में ऐसी अफवाहें उड़ने लगी कि HRTC ने लग्जरी बसों के किराए में बढ़ोतरी की है, लेकिन ऐसा नहीं है. ईटीवी भारत ने जब एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि परिवहन निगम द्वारा केवल 10 प्रतिशत छूट स्मार्ट कार्ड धारकों को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक लग्जरी बसों में हर साल दी जाती है. यह लग्जरी बसों के किराए में छूट 1 अप्रैल से 31 सितंबर तक नहीं दी जाती है. यह छूट पिछले कई सालों से दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

HRTC NEWS
HRTC NEWS
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 4:51 PM IST

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की लग्जरी बसों का किराया अभी नहीं बढ़ा है. हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए जानी वाली लग्जरी बसों का किराया अभी भी पहले जितना है. एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस तरह की अफवाह चल रही है कि निगम ने लग्जरी बसों का किराया बढ़ा दिया है.

एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ''मैं हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक होने के नाते यह बताना चाहता हूं कि यह यह भ्रामक एवं निराधार है. यह बिल्कुल ही असत्य एवं गलत है कि लग्जरी बसों में यात्रा करना 10 प्रतिशत महंगा हो जाएगा. परिवहन निगम द्वारा किसी भी तरह की बस का कोई भी किराया बढ़ाया नहीं है. वर्तमान में निर्धारित किराया ही यात्रियों से लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- शिमला में बनेगा HRTC बस संग्रहालय, रखे जाएंगे 1974 से 2024 तक के मॉडल - Shimla HRTC MUSEUM

एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि परिवहन निगम द्वारा केवल 10 प्रतिशत छूट स्मार्ट कार्ड धारकों को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक लग्जरी बसों में हर साल दी जाती है. यह लग्जरी बसों के किराए में छूट 1 अप्रैल से 31 सितंबर तक नहीं दी जाती है. यह छूट पिछले कई सालों से दी जा रही है. परिवहन निगम द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड के पृष्ठ भाग में भी इस बारे लिखा गया है. यह कोई नई बात नहीं है. परिवहन निगम द्वारा लग्जरी बसों का कोई भी किराया नहीं बढ़ाया गया है और यह किराया पूर्व की भांति लिया जा रहा है.

गौरतलब है कि हिमाचल एक पहाड़ी प्रदेश है और बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूमने आते हैं. ऐसे में एचआरटीसी द्वारा शुरू की गई लग्जरी बसों में पर्यटक काफी संख्या में आते हैं जिससे एचआरटीसी को अच्छी खासी इनकम भी हो रही है. एचआरटीसी की लग्जरी बसें दिल्ली तक भी जाती हैं और जो की हमेशा भरी हुई रहती हैं. बसों में सीट के लिए एडवांस बुकिंग करवानी पड़ती है, लेकिन बीती दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबर जिसमें बताया गया था कि एचआरटीसी ने लग्जरी बसों की किराया बढ़ा दिया है, बाहर से आने वाले लोगों को काफी मायूसी हुई थी, लेकिन निगम प्रबंध ने साफ कर दिया है की निगम ने कोई भी किराया नहीं बढ़ाया है.

ये है किराया

वॉल्वो बस के लिए शिमला से दिल्ली तक 604 रुपये, धर्मशाला से दिल्ली 695 रुपये पर सीट, मनाली से दिल्ली 800 रुपये, सोलन से दिल्ली 550 रुपये.

ये भी पढ़ें- निर्दलीय विधायकों ने BJP के दवाब में दिया इस्तीफा, भाजपा ने किया सरकार को अस्थिर करने का प्रयास- जगत सिंह नेगी - Himachal Congress

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की लग्जरी बसों का किराया अभी नहीं बढ़ा है. हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए जानी वाली लग्जरी बसों का किराया अभी भी पहले जितना है. एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस तरह की अफवाह चल रही है कि निगम ने लग्जरी बसों का किराया बढ़ा दिया है.

एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ''मैं हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक होने के नाते यह बताना चाहता हूं कि यह यह भ्रामक एवं निराधार है. यह बिल्कुल ही असत्य एवं गलत है कि लग्जरी बसों में यात्रा करना 10 प्रतिशत महंगा हो जाएगा. परिवहन निगम द्वारा किसी भी तरह की बस का कोई भी किराया बढ़ाया नहीं है. वर्तमान में निर्धारित किराया ही यात्रियों से लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- शिमला में बनेगा HRTC बस संग्रहालय, रखे जाएंगे 1974 से 2024 तक के मॉडल - Shimla HRTC MUSEUM

एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि परिवहन निगम द्वारा केवल 10 प्रतिशत छूट स्मार्ट कार्ड धारकों को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक लग्जरी बसों में हर साल दी जाती है. यह लग्जरी बसों के किराए में छूट 1 अप्रैल से 31 सितंबर तक नहीं दी जाती है. यह छूट पिछले कई सालों से दी जा रही है. परिवहन निगम द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड के पृष्ठ भाग में भी इस बारे लिखा गया है. यह कोई नई बात नहीं है. परिवहन निगम द्वारा लग्जरी बसों का कोई भी किराया नहीं बढ़ाया गया है और यह किराया पूर्व की भांति लिया जा रहा है.

गौरतलब है कि हिमाचल एक पहाड़ी प्रदेश है और बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूमने आते हैं. ऐसे में एचआरटीसी द्वारा शुरू की गई लग्जरी बसों में पर्यटक काफी संख्या में आते हैं जिससे एचआरटीसी को अच्छी खासी इनकम भी हो रही है. एचआरटीसी की लग्जरी बसें दिल्ली तक भी जाती हैं और जो की हमेशा भरी हुई रहती हैं. बसों में सीट के लिए एडवांस बुकिंग करवानी पड़ती है, लेकिन बीती दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबर जिसमें बताया गया था कि एचआरटीसी ने लग्जरी बसों की किराया बढ़ा दिया है, बाहर से आने वाले लोगों को काफी मायूसी हुई थी, लेकिन निगम प्रबंध ने साफ कर दिया है की निगम ने कोई भी किराया नहीं बढ़ाया है.

ये है किराया

वॉल्वो बस के लिए शिमला से दिल्ली तक 604 रुपये, धर्मशाला से दिल्ली 695 रुपये पर सीट, मनाली से दिल्ली 800 रुपये, सोलन से दिल्ली 550 रुपये.

ये भी पढ़ें- निर्दलीय विधायकों ने BJP के दवाब में दिया इस्तीफा, भाजपा ने किया सरकार को अस्थिर करने का प्रयास- जगत सिंह नेगी - Himachal Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.