ETV Bharat / state

दिल्ली में 'गैस चेंबर' बनने से HRTC बसों के थमे पहिए, 13 वोल्वो बसों को नहीं किया गया रवाना - HRTC BUS

देश की राजधानी में प्रदूषण की वजह से हिमाचल से दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी के 13 वोल्वो के पहिए थम गए हैं.

दिल्ली में 'गैस चेंबर' बनने से HRTC बसों के थमे पहिए
दिल्ली में 'गैस चेंबर' बनने से HRTC बसों के थमे पहिए (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 6:30 PM IST

शिमला: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 बसों का प्रवेश ही मान्य किया है. ऐसे में मंगलवार से शिमला सहित प्रदेश भर से दिल्ली को जाने वाली 29 वोल्वो बसों में से 13 बसों के पहिए थम गए. ये बसें मंगलवार को दिल्ली के लिए रूट पर रवाना नहीं हुई.

इन डिपो से दिल्ली रूट पर नहीं गई बसें: इनमें तारादेवी डिपो के तहत सुबह 9.45 पर शिमला-दिल्ली चलने वाली वोल्वो रूट को स्थगित किया गया. इसी तरह हमीरपुर-दिल्ली शाम 9 बजे चलने वाले सुपर लग्जरी वोल्वो बस रूट को स्थगित किया है. इसके अलावा शिमला दिल्ली शाम 9.30 बजे, रोहडू दिल्ली-शाम 5 बजे, डलहौजी-दिल्ली दोपहर बाद 2.55, चिंतपूर्णी-दिल्ली शाम 8.15, मनाली-दिल्ली शाम 7 बजे, मनाली-दिल्ली सुबह 8 बजे सिर्फ चंडीगढ़ तक, मनाली-दिल्ली शाम 3 बजे,मनाली-दिल्ली शाम 5 बजे, मकलोडगंज-दिल्ली शाम 5.35, पालमपुर-दिल्ली शाम 6.40, पालमपुर -दिल्ली शाम 7 बजे और नालागढ़-दिल्ली शाम 8.15 की वोल्वो बस सेवा को फिलहाल निगम प्रबंधन ने स्थगित किया है. इसके अतिरिक्त अन्य समय पर चलने वाली दिल्ली के लिए बसें चलती रहेगी.

नहीं हुआ ऑर्डनरी रूट प्रभावित: हिमाचल के प्रदेश भर से दिल्ली जाने वाली ऑर्डनरी बसों का कोई भी रूट प्रभावित नहीं हुआ. क्योंकि निगम पास ऑडनर बसों में बीएस-6 बसें हैं और मंगलवार को सभी ऑर्डनरी बसें दिल्ली को रवाना हुई. निगम प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते इलेक्ट्रिक, सीएनजी एवं बीएस-6 बसों का प्रवेश मान्य किया है. निगम के पास साधारण बसों में बीएस-6 बसों की संख्या पर्याप्त है. जिससे ऑर्डनरी बसों के रूट प्रभावित नहीं होंगे. लेकिन निगम के पास सुपर लग्जरी वोल्वो बसों की उपलब्धता नहीं है. ऐसे में बसों के संचालन में निगम बदलाव भी कर रहा है.

"दिल्ली में प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार व प्रशासन ने इलेक्ट्रिक, सीएनजी व बीएस-6 बसों का प्रवेश मान्य किया है. निगम के पास बीएस-6 सुपर लग्जरी वोल्वो बसों की उपलब्धता नहीं है. ऐसे में प्रदेश भर से दिल्ली को चलने वाले रूटों को स्थगित किया है. मंगलवार को यह बसें रूटों पर नहीं भेजी गई. प्रदेश के सभी बस अड्डा प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल स्थगित किए गए रूटों की जानकारी यात्रियों से साझा करें. वहीं, दिल्ली जाने वाले ऑर्डनरी बसों को कोई भी रूट प्रभावित नहीं होगा":- रोहन चंद ठाकुर, एमडी, एचआरटीसी

ये भी पढ़ें: "ऑपरेशन लोटस को छोड़कर, दिल्ली में हिमाचल के हितों की करें पैरवी", राजेश धर्माणी की हर्ष महाजन को नसीहत

शिमला: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 बसों का प्रवेश ही मान्य किया है. ऐसे में मंगलवार से शिमला सहित प्रदेश भर से दिल्ली को जाने वाली 29 वोल्वो बसों में से 13 बसों के पहिए थम गए. ये बसें मंगलवार को दिल्ली के लिए रूट पर रवाना नहीं हुई.

इन डिपो से दिल्ली रूट पर नहीं गई बसें: इनमें तारादेवी डिपो के तहत सुबह 9.45 पर शिमला-दिल्ली चलने वाली वोल्वो रूट को स्थगित किया गया. इसी तरह हमीरपुर-दिल्ली शाम 9 बजे चलने वाले सुपर लग्जरी वोल्वो बस रूट को स्थगित किया है. इसके अलावा शिमला दिल्ली शाम 9.30 बजे, रोहडू दिल्ली-शाम 5 बजे, डलहौजी-दिल्ली दोपहर बाद 2.55, चिंतपूर्णी-दिल्ली शाम 8.15, मनाली-दिल्ली शाम 7 बजे, मनाली-दिल्ली सुबह 8 बजे सिर्फ चंडीगढ़ तक, मनाली-दिल्ली शाम 3 बजे,मनाली-दिल्ली शाम 5 बजे, मकलोडगंज-दिल्ली शाम 5.35, पालमपुर-दिल्ली शाम 6.40, पालमपुर -दिल्ली शाम 7 बजे और नालागढ़-दिल्ली शाम 8.15 की वोल्वो बस सेवा को फिलहाल निगम प्रबंधन ने स्थगित किया है. इसके अतिरिक्त अन्य समय पर चलने वाली दिल्ली के लिए बसें चलती रहेगी.

नहीं हुआ ऑर्डनरी रूट प्रभावित: हिमाचल के प्रदेश भर से दिल्ली जाने वाली ऑर्डनरी बसों का कोई भी रूट प्रभावित नहीं हुआ. क्योंकि निगम पास ऑडनर बसों में बीएस-6 बसें हैं और मंगलवार को सभी ऑर्डनरी बसें दिल्ली को रवाना हुई. निगम प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते इलेक्ट्रिक, सीएनजी एवं बीएस-6 बसों का प्रवेश मान्य किया है. निगम के पास साधारण बसों में बीएस-6 बसों की संख्या पर्याप्त है. जिससे ऑर्डनरी बसों के रूट प्रभावित नहीं होंगे. लेकिन निगम के पास सुपर लग्जरी वोल्वो बसों की उपलब्धता नहीं है. ऐसे में बसों के संचालन में निगम बदलाव भी कर रहा है.

"दिल्ली में प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार व प्रशासन ने इलेक्ट्रिक, सीएनजी व बीएस-6 बसों का प्रवेश मान्य किया है. निगम के पास बीएस-6 सुपर लग्जरी वोल्वो बसों की उपलब्धता नहीं है. ऐसे में प्रदेश भर से दिल्ली को चलने वाले रूटों को स्थगित किया है. मंगलवार को यह बसें रूटों पर नहीं भेजी गई. प्रदेश के सभी बस अड्डा प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल स्थगित किए गए रूटों की जानकारी यात्रियों से साझा करें. वहीं, दिल्ली जाने वाले ऑर्डनरी बसों को कोई भी रूट प्रभावित नहीं होगा":- रोहन चंद ठाकुर, एमडी, एचआरटीसी

ये भी पढ़ें: "ऑपरेशन लोटस को छोड़कर, दिल्ली में हिमाचल के हितों की करें पैरवी", राजेश धर्माणी की हर्ष महाजन को नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.