शिमला: जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू में HRTC की एक बस बर्फ में फिसल कर पेड़ से जा टकराई. बस टिक्कर से रोहड़ू आ रही थी. बताया जा रहा है की बस खाली थी और ड्राइवर सुरक्षित है. रोहड़ू डिपो की बस नंबर HP 10 A 6794 उमलाडवार टिक्कर से रोहड़ू आ रही थी जो अमलाडवार के पास बर्फ में स्किड होकर सड़क से बाहर निकल गई थी. बताया जा रहा है कि इस बस में कोई भी सवारी नहीं थी. जिसे ड्राइवर पवन कुमार चला रहा था. बताया जा रहा है कि जब बस स्किड हुई तभी ड्राइवर ने सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बच गई.
मौसम खराब होने के वजह से आज सवारियां बस में कम थी और वह पहले ही उतर गई थी. जिस वजह से बस पूरी खाली थी. बता दें कि बर्फ में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं रहता है. एएसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी मामले में जांच की जा रही है.
खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत
वहीं, एक अन्य हादसा खलटूधार में हुआ है, जहां एक कार खाई में जा गिरी, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रोहड़ू में खलटूधार में एक कार अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो मौके पर जाकर देखा तो गाड़ी गिरी हुई थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर युवक को गाड़ी से निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी. गाड़ी में एक ही व्यक्ति था, पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के लाहौल के तांदी में हिमस्खलन, 4 दुकानें दबी