रुड़की: हरिद्वार जिले की रुड़की कोतवाली में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. वहीं 78वें कोतवाली में इस अवसर पर कोतवाली में ध्वजारोहण कर देश की आजादी में शहादत पाने वाले वीर सपूतों को याद किया गया. इस दौरान कोतवाली परिसर में ऋतिक एंड पार्टी ग्रुप ने अपनी बहादुरी के करतब दिखाए और नौजवानों को प्रेरित किया. इसी के साथ ऋतिक एंड पार्टी ने अपने दांतों से भारी भरकम लकड़ी के लट्ठे को उठाकर खिंचा और दूसरी तरफ पलट दिया. रितिक एंड पार्टी की इस बहादुरी भरे करतबों को देख लोग हैरत में पड़ गए.
बता दें कि पूरे भारत में आज देश की आजादी का जश्न मनाया गया. इसी क्रम में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस दौरान कोतवाली परिसर में आजादी का जश्न खूब हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.
वहीं कोतवाली परिसर में ऋतिक एंड पार्टी ग्रुप के सदस्यों ने अपनी बहादुरी के करतब दिखाते हुए अपने दांतों से भारी भरकम लकड़ी के लट्ठे को उठाकर खिंचा और दूसरी तरफ पलट दिया. हालांकि ऋतिक एंड पार्टी ने ये करतब एक बार नहीं बल्कि कई बार दिखाया. उनकी इस बहादुरी को देख सभी जवान हैरत में पढ़ गए. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस जवानों ने इस बहादुरी के करतब से प्रेरणा ली है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश वासियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ