हरिद्वार: एचआरडीए (हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) वृद्धों के लिए आश्रम बनाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि रोशनाबाद क्षेत्र में एक कुष्ठ आश्रम को शिफ्ट किया जा रहा था. लेकिन लगातार विरोध के चलते अब प्राधिकरण एक कुष्ठ और वृद्ध आश्रम तैयार करेगा. जल्दी इसके लिए भूमि चिन्हित की जाएगी. एचआरडीए की बोर्ड मीटिंग में विकास संबंधी 30 से ज्यादा प्रस्ताव पास किए गए, जिन पर आने वाले दिनों में प्राधिकरण काम करेगा.
नवोदय नगर के कुष्ठ आश्रम को ओल्ड ऐज होम में बदला जाएगा: नवोदय नगर के कुष्ठ आश्रम को ओल्ड ऐज होम में बदला जाएगा. हरिद्वार में मेला नियंत्रण भवन सभागार में एचआरडीए की बोर्ड बैठक गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने ली. इसमें नवोदय नगर के कुष्ठ आश्रम को ओल्ड एज होम में बदलने का फैसला लिया गया. प्राधिकरण की संपत्तियों पर सरचार्ज की छूट एक साल और बढ़ाई गई है. लैंड यूज चेंज के कुछ मामलों में सहमति बनी, जबकि कई मामलों को शासन स्तर पर फैसले के लिए भेजा जाएगा. वहीं हेल्प डेस्क के लिए दो आर्किटेक्ट रखे जाएंगे, जो निशुल्क लेआउट बनाकर देंगे.
हरिद्वार को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा: गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है. चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके अलावा भी कई अन्य जगह सौंदर्यीकरण के काम किए जाएंगे. हरिद्वार के रोशनाबाद के नवोदयनगर में बन रहे कुष्ठ आश्रम को अब ओल्ड ऐज होज में बदला जाएगा. कृष्ठ आश्रम के लिए नई जगह रोशनाबाद के एकांत इलाके में जमीन तलाश की जाएगी. इसके अलावा शहर के कई चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सराय ज्वालापुर में प्राधिकरण के ट्रांसपोर्ट नगर को हाईवे से जोड़ने के लिए जमीन खरीदी जाएगी. ये फैसले हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हुए.
सीसीआर टावर में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी, तो कई को दोबारा विचार के लिए रखा गया. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में नवोदय नगर क्षेत्र में बन रहे कृष्ठ आश्रम को लेकर चर्चा की गई. अधिकारियों ने बताया कि कुष्ठ आश्रम को लेकर नवोदय नगर, हेतमपुर, रोशनाबाद और आसपास के लोग विरोध कर रहे हैं. नवोदय नगर संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना भी दिया गया है. आंदोलनकारियों की मांग है कि कुष्ठ आश्रम घनी आबादी के बीच नहीं बनना चाहिए. जिस पर फैसला लिया गया कि कृष्ठ आश्रम की डीपीआर में बदलाव होगा और इसे ओल्ड ऐज होम के रूप में बदला जाएगा. कृष्ठ आश्रम को किसी अन्य जगह बनाया जाएगा.
इसके साथ ही बैठक में भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम और कॉम्लेक्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के दो कोच रखने के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने पास कर दिया. इससे शहर के खिलाड़ियों को मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: कुष्ठ रोगियों के मामले पर 23 मई को होगी अगली सुनवाई, HC ने समाज कल्याण सचिव को दिए ये आदेश