शिमला: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने HAS मौखिक (इंटरव्यू) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में 7 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. यह इंटरव्यू 4 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित किया किए गए थे. मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने की बातें निराधार और चंडूखाने की खबरें- विक्रमादित्य सिंह
अनमोल ने किया टॉप
पहले स्थान पर अनमोल दूसरे स्थान पर हिमानी तीसरे स्थान पर अनुभव तंवर चौथे स्थान पर कार्तिकेय डोगरा पांचवी स्थान पर करणवीर सिंह छठे स्थान पर नेहा नेगी सातवें स्थान पर योगेश कुमार रहे हैं. ये सभी एचपीएएस के लिए चयनित हुए हैं. बता दें कि पात्र उम्मीदवार नहीं मिलने पर एचएएस के दो और एचपीएस के दो पद रिक्त रह गए हैं.
ये भी पढे़ं- इस सीजन से यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब, बागवानी मंत्री ने किया ऐलान, जल्द जारी होगी एसओपी
16 अभ्यर्थियों की हुई थी मौखिक परीक्षा
गौरतबल है कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा 13 से 19 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 227 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था. वहीं, मुख्य लिखित परीक्षा में 216 अभ्यर्थी सभी पेपरों में उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में जेल की तरह कैद हैं बागी, अनुरोध करेंगे तो हम उन्हें लेकर आएंगे: सीएम सुक्खू
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार 16 अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण (मौखिक परीक्षा) के लिए योग्य घोषित किया गया था. परिणाम आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- रामलला के दर्शन के लिए हो जाइए तैयार, हिमाचल से अयोध्या ले जाएगी HRTC की बसें