शिमला: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हिमाचल चयन आयोग ने सरकारी क्षेत्र में नौकरी का सुनहरा अवसर दिया है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के तरफ से 12 पदों पर भर्ती निकाली गई है. कुल 12 पदों में से छह पद सामान्य श्रेणी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एक्स सर्विसमैन, दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए एक-एक पद सृजित किया गया है. इस भर्ती को लेकर आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
भर्ती के योग्य और इच्छुक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 तय की गई है. 31 दिसंबर के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी. आयोग ने पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग में अनुबंध आधार पर पर्यावरण अधिकारी, श्रेणी- I (राजपत्रित) के लिए ये आवेदन आमंत्रित किए हैं.
ये है योग्यता
आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कैमिस्ट्री/ बॉटनी, एनवायरमेंटल साइंस में M.Sc या एनवायरमेंटल साइंस/ सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक की डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदकों के पास एनवायरमेंटल प्रोजेक्ट/प्रोग्रामर कंस्ट्रक्शन के साथ एनवायरमेंटल मैनजमेंट प्रोजेक्ट का फिजीबिल्टी रिपोर्ट तैयार करने, पर्यावरण संबंधी परियोजनाओं/कार्यक्रम, पर्यावरण जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में रिसर्च या किसी सरकारी/अर्ध-सरकारी संस्थान/संगठन या राज्य/केंद्र सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राकृतिक, जैव संसाधनों के संरक्षण और उन पर काम करने का कम से कम 05 वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है.
आवेदन की फीस और वेतन
सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों (पुरुष) को 150 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना पड़ेगा. राज्य के एक्स सर्विसमैन को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को 48700 रुपये से 154300 रुपये के बीच मासिक वेतन दिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/ पर जा सकते हैं.