ETV Bharat / state

10वीं-12वीं के 600 मेधावी छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

Scholarships to 600 Students in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च-2023 में लिए गए एग्जाम के 10वीं-12वीं के 600 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देगा. इसमें साइंस ग्रुप के 100 और आर्ट्स, कॉमर्स ग्रुप के भी 100 मेधावी छात्र होंगे. जबकि 10वीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी.

HP Board of School Education
HP Board of School Education
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 9:18 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च-2023 में संचालित परीक्षाओं के 10वीं-12वीं के 600 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देगा. इसमें साइंस संकाय के 100, जबकि आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के 100 मेधावी शामिल होंगे. इसके अलावा 10वीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से छह मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड मार्च-2023 में संचालित जमा दो कक्षा की परीक्षा के साइंस ग्रुप के 100 और आर्ट्स-कॉमर्स ग्रुप के 100, जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षा के 400 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता सूची, सहमति पत्र और बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं.

डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि सूची में दर्शाये गए परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल और संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाकर मूल रूप से रजिस्टर डाक के जरिए सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के पते पर लास्ट डेट से 10 दिन के अंदर बोर्ड कार्यालय पहुंचाना सुनिश्चित करें. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 6 फरवरी से 6 मार्च निर्धारित की गई है.

हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत आठवीं, दसवीं व जमा दो के परीक्षार्थियों द्वारा अपलोड किए गए अधिकतर दस्तावेज धुंधले व पढ़ने योग्य नहीं पाए गए हैं. शिक्षा बोर्ड द्वारा दस्तावेजों की जांच में यह खुलासा हुआ है. ऐसे में बोर्ड प्रशासन ने संबंधित अध्ययन केंद्रों को ऐसे दस्तावेज रिवर्ट बैक कर दिए हैं. साथ ही 20 फरवरी तक पुन: दस्तावेज अपलोड करने की बात कही है, अन्यथा रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा.

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एसओएस के तहत मार्च, 2024 में आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा के लिए रजिस्टर परीक्षार्थियों की पात्रता की जांच करने पर पाया गया कि अधिकतर परीक्षार्थियों के अपलोड किए गए दस्तावेज धुंधले है या पढ़ने लायक नहीं है. ऐसे परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों के वांछित दस्तावेज पुन: अपलोड करने के लिए एसओएस विद्यालय के अध्ययन केन्द्रों को रिवर्ट बैक कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसओएस अध्ययन केन्द्रों के समन्वयक दस्तावेजों को 20 फरवरी तक ऑनलाइन अपलोड करें. वरना सम्बन्धित परीक्षार्थियों का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा. जिसके लिए अध्ययन केन्द्र के समन्वयक/प्रभारी जिम्मेदार होंगे.

ये भी पढ़ें: इस बार जल्दी आएगा HPBOSE के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड ने की पूरी तैयारी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च-2023 में संचालित परीक्षाओं के 10वीं-12वीं के 600 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देगा. इसमें साइंस संकाय के 100, जबकि आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के 100 मेधावी शामिल होंगे. इसके अलावा 10वीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से छह मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड मार्च-2023 में संचालित जमा दो कक्षा की परीक्षा के साइंस ग्रुप के 100 और आर्ट्स-कॉमर्स ग्रुप के 100, जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षा के 400 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता सूची, सहमति पत्र और बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं.

डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि सूची में दर्शाये गए परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल और संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाकर मूल रूप से रजिस्टर डाक के जरिए सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के पते पर लास्ट डेट से 10 दिन के अंदर बोर्ड कार्यालय पहुंचाना सुनिश्चित करें. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 6 फरवरी से 6 मार्च निर्धारित की गई है.

हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत आठवीं, दसवीं व जमा दो के परीक्षार्थियों द्वारा अपलोड किए गए अधिकतर दस्तावेज धुंधले व पढ़ने योग्य नहीं पाए गए हैं. शिक्षा बोर्ड द्वारा दस्तावेजों की जांच में यह खुलासा हुआ है. ऐसे में बोर्ड प्रशासन ने संबंधित अध्ययन केंद्रों को ऐसे दस्तावेज रिवर्ट बैक कर दिए हैं. साथ ही 20 फरवरी तक पुन: दस्तावेज अपलोड करने की बात कही है, अन्यथा रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा.

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एसओएस के तहत मार्च, 2024 में आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा के लिए रजिस्टर परीक्षार्थियों की पात्रता की जांच करने पर पाया गया कि अधिकतर परीक्षार्थियों के अपलोड किए गए दस्तावेज धुंधले है या पढ़ने लायक नहीं है. ऐसे परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों के वांछित दस्तावेज पुन: अपलोड करने के लिए एसओएस विद्यालय के अध्ययन केन्द्रों को रिवर्ट बैक कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसओएस अध्ययन केन्द्रों के समन्वयक दस्तावेजों को 20 फरवरी तक ऑनलाइन अपलोड करें. वरना सम्बन्धित परीक्षार्थियों का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा. जिसके लिए अध्ययन केन्द्र के समन्वयक/प्रभारी जिम्मेदार होंगे.

ये भी पढ़ें: इस बार जल्दी आएगा HPBOSE के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड ने की पूरी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.