ETV Bharat / state

मॉनसून में फैली डेंजरस खुजली, बारिश में स्किन इंफेक्शन से बचने के उपाय क्या, रेनी सीजन में चमकेगी त्वचा - How to take care skin

How to take care skin मॉनसून की झमाझम बारिश में खुजली की बीमारी तेजी से फैल रही है. कभी कभी यह बीमारी डेंजरस रूप ले लेती है. लोग तरह तरह के स्किन इन्फेंक्शन से परेशान रहते हैं. स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए बारिश के मौसम में क्या करे. इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

HOW TO TAKE CARE SKIN
मानसून में स्किन की देखभाल कैसे करें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 8:03 PM IST

बारिश में स्किन की बीमारी से कैसे बचें ? (ETV BHARAT)

सरगुजा: बारिश के मौसम में स्किन की बीमारी लोगों को टेंशन दे रही है. मानसून में लोग तरह तरह के स्किन इंफेक्शन से परेशान रहते हैं. शरीर में जगह जगह खुजली फैल जाती है. फंगल इंफेक्शन से लेकर कई तरह की स्किन इंफेक्शन की बीमारी इस मौसम में फैलती है. रेनी सीजन में आप कैसे अपने स्किन को ग्लोइंग और शानदार रख सकते हैं. ईटीवी भारत ने स्किन की बीमारी और संक्रमण से बचने के उपाय और इलाज के बारे में स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके सिन्हा से बातचीत की है.

मॉनसून में फैलने वाली स्किन की बीमारी के बारे में जानिए: डॉक्टर पीके सिन्हा ने बताया कि मॉनसून के मौसम में दाद, एग्जिमा और स्कैबीज बीमारी मुख्य रूप से फैलती है. इन बीमारियों के फैलने की वजह नमी और फंगस है. इस तरह की खुजली सबसे ज्यादा प्राइवेट पार्ट में होती है. कभी कभी कपड़े नहीं सूखने और कपड़ों में धूप नहीं लगने की वजह से भी स्किन का इंफेक्शन फैल जाता है. इस तरह लोगों को एग्जिमा और स्कैबीज की बीमारी होती है..

स्किन इंफेक्शन से बचने के उपाय: डॉक्टर पीके सिन्हा के मुताबिक स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए सावधान रहने और कुछ उपाय करने की जरूरत है.

Ways to prevent scabies disease
खुजली की बीमारी से बचने के उपाय (ETV BHARAT)

स्किन इंफेक्शन से कैसे बचें ?

कपड़े को सुखाकर पहनें

गीला कपड़ा बिल्कुल भी न पहनें

गीला कपड़ा इंफेक्शन का कारण बनेगा

धूप न हो तो कपड़ों को प्रेस से सुखाएं

अंडर गारमेंटस गीला कभी न पहनें

रात में लूज कपड़े पहनें

शॉट्स और लूज कपड़े पहनें

शरीर की नमी को बरकरार रखें

किसी दूसरे के कपड़े या टॉवल यूज ना करें

स्किन की बीमारी हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले: स्किन की बीमारी अगर हो गई हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. बारिश के मौसम में दाद, खुजली, एग्जिमा जैसी बीमारियां शुरू होती हैं और अगर इनका इलाज समय पर ना किया जाए तो ये आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती है. यही वजह है कि स्किन के इंफेक्शन को हल्के में ना लें नहीं तो यह आगे चलकर मुसीबत पैदा कर सकती है.

स्किन बर्न होने पर न लगाएं बर्फ या टूथपेस्ट, भारी पड़ सकती है गलती

मानसून सीजन में अपने स्किन का कैसे रखें ख्याल, जानें विशेषज्ञ से उपाय

डल स्किन और पिंपल से बचना है तो बारिश के मौसम में जरूर करें ये काम

बारिश में स्किन की बीमारी से कैसे बचें ? (ETV BHARAT)

सरगुजा: बारिश के मौसम में स्किन की बीमारी लोगों को टेंशन दे रही है. मानसून में लोग तरह तरह के स्किन इंफेक्शन से परेशान रहते हैं. शरीर में जगह जगह खुजली फैल जाती है. फंगल इंफेक्शन से लेकर कई तरह की स्किन इंफेक्शन की बीमारी इस मौसम में फैलती है. रेनी सीजन में आप कैसे अपने स्किन को ग्लोइंग और शानदार रख सकते हैं. ईटीवी भारत ने स्किन की बीमारी और संक्रमण से बचने के उपाय और इलाज के बारे में स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके सिन्हा से बातचीत की है.

मॉनसून में फैलने वाली स्किन की बीमारी के बारे में जानिए: डॉक्टर पीके सिन्हा ने बताया कि मॉनसून के मौसम में दाद, एग्जिमा और स्कैबीज बीमारी मुख्य रूप से फैलती है. इन बीमारियों के फैलने की वजह नमी और फंगस है. इस तरह की खुजली सबसे ज्यादा प्राइवेट पार्ट में होती है. कभी कभी कपड़े नहीं सूखने और कपड़ों में धूप नहीं लगने की वजह से भी स्किन का इंफेक्शन फैल जाता है. इस तरह लोगों को एग्जिमा और स्कैबीज की बीमारी होती है..

स्किन इंफेक्शन से बचने के उपाय: डॉक्टर पीके सिन्हा के मुताबिक स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए सावधान रहने और कुछ उपाय करने की जरूरत है.

Ways to prevent scabies disease
खुजली की बीमारी से बचने के उपाय (ETV BHARAT)

स्किन इंफेक्शन से कैसे बचें ?

कपड़े को सुखाकर पहनें

गीला कपड़ा बिल्कुल भी न पहनें

गीला कपड़ा इंफेक्शन का कारण बनेगा

धूप न हो तो कपड़ों को प्रेस से सुखाएं

अंडर गारमेंटस गीला कभी न पहनें

रात में लूज कपड़े पहनें

शॉट्स और लूज कपड़े पहनें

शरीर की नमी को बरकरार रखें

किसी दूसरे के कपड़े या टॉवल यूज ना करें

स्किन की बीमारी हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले: स्किन की बीमारी अगर हो गई हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. बारिश के मौसम में दाद, खुजली, एग्जिमा जैसी बीमारियां शुरू होती हैं और अगर इनका इलाज समय पर ना किया जाए तो ये आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती है. यही वजह है कि स्किन के इंफेक्शन को हल्के में ना लें नहीं तो यह आगे चलकर मुसीबत पैदा कर सकती है.

स्किन बर्न होने पर न लगाएं बर्फ या टूथपेस्ट, भारी पड़ सकती है गलती

मानसून सीजन में अपने स्किन का कैसे रखें ख्याल, जानें विशेषज्ञ से उपाय

डल स्किन और पिंपल से बचना है तो बारिश के मौसम में जरूर करें ये काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.