सरगुजा: बारिश के मौसम में स्किन की बीमारी लोगों को टेंशन दे रही है. मानसून में लोग तरह तरह के स्किन इंफेक्शन से परेशान रहते हैं. शरीर में जगह जगह खुजली फैल जाती है. फंगल इंफेक्शन से लेकर कई तरह की स्किन इंफेक्शन की बीमारी इस मौसम में फैलती है. रेनी सीजन में आप कैसे अपने स्किन को ग्लोइंग और शानदार रख सकते हैं. ईटीवी भारत ने स्किन की बीमारी और संक्रमण से बचने के उपाय और इलाज के बारे में स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके सिन्हा से बातचीत की है.
मॉनसून में फैलने वाली स्किन की बीमारी के बारे में जानिए: डॉक्टर पीके सिन्हा ने बताया कि मॉनसून के मौसम में दाद, एग्जिमा और स्कैबीज बीमारी मुख्य रूप से फैलती है. इन बीमारियों के फैलने की वजह नमी और फंगस है. इस तरह की खुजली सबसे ज्यादा प्राइवेट पार्ट में होती है. कभी कभी कपड़े नहीं सूखने और कपड़ों में धूप नहीं लगने की वजह से भी स्किन का इंफेक्शन फैल जाता है. इस तरह लोगों को एग्जिमा और स्कैबीज की बीमारी होती है..
स्किन इंफेक्शन से बचने के उपाय: डॉक्टर पीके सिन्हा के मुताबिक स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए सावधान रहने और कुछ उपाय करने की जरूरत है.
स्किन इंफेक्शन से कैसे बचें ?
कपड़े को सुखाकर पहनें
गीला कपड़ा बिल्कुल भी न पहनें
गीला कपड़ा इंफेक्शन का कारण बनेगा
धूप न हो तो कपड़ों को प्रेस से सुखाएं
अंडर गारमेंटस गीला कभी न पहनें
रात में लूज कपड़े पहनें
शॉट्स और लूज कपड़े पहनें
शरीर की नमी को बरकरार रखें
किसी दूसरे के कपड़े या टॉवल यूज ना करें
स्किन की बीमारी हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले: स्किन की बीमारी अगर हो गई हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. बारिश के मौसम में दाद, खुजली, एग्जिमा जैसी बीमारियां शुरू होती हैं और अगर इनका इलाज समय पर ना किया जाए तो ये आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती है. यही वजह है कि स्किन के इंफेक्शन को हल्के में ना लें नहीं तो यह आगे चलकर मुसीबत पैदा कर सकती है.