ETV Bharat / state

ग्राउंड फ्लोर पर है घर तो इन चोरी से घुसने वाले सांपों से रहिए सावधान, काटने पर बचेगी ऐसे जान - How to protect from snakes - HOW TO PROTECT FROM SNAKES

मौसम मॉनसून का है. बारिश के मौसम में उमस और गर्मी के चलते सांप अक्सर अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं. सांप शर्मिले जीव होते हैं. बिल से बाहर आते ही छिपने का ठिकाना खोजते हैं. जहां भी अंधेरा और सुरक्षित ठिकाना दिखता है वहां घुस जाते हैं. आपके घर के आस पास घनी झाड़ियां हैं तो फिर आप भी मॉनसून के मौसम में सावधान रहिए, कहीं नागराज आपके घर में न घुस जाए.

How to protect yourself from snakes
बारिश में सांप से सावधान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 6:27 PM IST

धमतरी: बरसात के मौसम में जहरीले सांप और बिच्छू छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में निकलते हैं. सरगुजा को तो कुछ लोग नागलोक भी कहते हैं. पहाड़ी प्रदेश और जंगल होने के चलते सांपों का बसेरा छत्तीसगढ़ में है. बारिश के दिनों जब सांपों के बिल में पानी भर जाता है तो सांप बाहर निकल आते हैं. तेज गर्मी और उमस के चलते भी सांप बिलों से बाहर निकलते हैं. माना जाता है कि सांप इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं. पर कई मौकों पर जब इंसान और सांपों का आमना सामना होता है तो जान बचाने के लिए सांप काटने दौड़ते हैं.

ग्राउंड फ्लोर पर है आपका घर तो बारिश में सांपों से रहिए सावधान: सांप अक्सर बिल से निकलने के बाद सेफ जगह पर छिपने की तलाश करते हैं. आस पास अगर रिहायशी इलाका होता है तो वो उधर का रुख करते हैं. सांप घर में प्रवेश नहीं करें इसके लिए आपको कुछ ख्याल रखना होगा. मसलन आपको अपने घर के आस पास साफ सफाई रखनी होगी. शाम होते ही घर के दरवाजों को अच्छे से बंद कर दें. तमाम सावधानियों के बाद भी अगर सांप घर में घुस जाए तो घबराएं नहीं. तुरंत स्नैक कैचर को फोन कर बुलाएं. अगर आप सांप को काबू में करने के माहिर नहीं है तो उसे पकड़ने की कोशिश बिल्कुलन हीं करें.

कुछ सावधानियां जो आपको सांपों से दूर रखेंगी

  1. साफ सफाई का ध्यान रखें: घर आपका अगर ग्राउंड फ्लोर पर है तो घर के बाहर साफ सफाई रखें. घर के बाहर बराबर रोशनी की व्यवस्था रखें.
  2. सोने से पहले दरवाजों को अच्छे से बंद करें. कहीं सुराख है तो उसे कपड़ा लगाकर बंद करें.
  3. सांप घर में घुस जाए तो उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करें.
  4. सांप के पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को तुरंत फोन करें.
  5. स्कैन कैचर के नहीं होने पर वन विभाग को भी बुला सकते हैं.

सांप काटने पर क्या करें

  1. सांप काटने पर रोगी का घबराना नहीं है
  2. सांप काटे शख्स को सोने नहीं देना है.
  3. सांप काटने पर रोगी के शरीर को शीतल जल से भीगी पट्टी दें.
  4. तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाएं.
  5. मरीज को जितनी जल्दी हो अस्पताल लेकर जाएं.
  6. मरीज के शरीर पर कड़े, चूड़ी और अंगूठी हो तो उसे उदार दें.

जानकारी ही बचाव है: कहते हैं विपत्ति के वक्त अगर सावधानी से काम लेते हैं तो मुसीबत टल जाती है. छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले 80 फीसदी सांप जहरीले नहीं होते हैं. सांपों को किसानों का सर्प मित्र भी कहा जाता है. समय पर अगर रोगी को उपचार मिल जाए तो मरीज की जान बचाना संभव है. जहर नहीं फैले इसके लिए रस्सी या कपड़े की गांठ काटे जाने वाले स्थान से उपर बांध देना चाहिए.

कांकेर के इस घर में सांपों का डेरा, दो चार नहीं बल्कि इतने सांप - Cobra Snakes
सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok
Watch Video : मैंगलोर में किंग कोबरा पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क से भाग निकला, इलाके में दहशत - Pilikula Biological Park mangalore

धमतरी: बरसात के मौसम में जहरीले सांप और बिच्छू छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में निकलते हैं. सरगुजा को तो कुछ लोग नागलोक भी कहते हैं. पहाड़ी प्रदेश और जंगल होने के चलते सांपों का बसेरा छत्तीसगढ़ में है. बारिश के दिनों जब सांपों के बिल में पानी भर जाता है तो सांप बाहर निकल आते हैं. तेज गर्मी और उमस के चलते भी सांप बिलों से बाहर निकलते हैं. माना जाता है कि सांप इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं. पर कई मौकों पर जब इंसान और सांपों का आमना सामना होता है तो जान बचाने के लिए सांप काटने दौड़ते हैं.

ग्राउंड फ्लोर पर है आपका घर तो बारिश में सांपों से रहिए सावधान: सांप अक्सर बिल से निकलने के बाद सेफ जगह पर छिपने की तलाश करते हैं. आस पास अगर रिहायशी इलाका होता है तो वो उधर का रुख करते हैं. सांप घर में प्रवेश नहीं करें इसके लिए आपको कुछ ख्याल रखना होगा. मसलन आपको अपने घर के आस पास साफ सफाई रखनी होगी. शाम होते ही घर के दरवाजों को अच्छे से बंद कर दें. तमाम सावधानियों के बाद भी अगर सांप घर में घुस जाए तो घबराएं नहीं. तुरंत स्नैक कैचर को फोन कर बुलाएं. अगर आप सांप को काबू में करने के माहिर नहीं है तो उसे पकड़ने की कोशिश बिल्कुलन हीं करें.

कुछ सावधानियां जो आपको सांपों से दूर रखेंगी

  1. साफ सफाई का ध्यान रखें: घर आपका अगर ग्राउंड फ्लोर पर है तो घर के बाहर साफ सफाई रखें. घर के बाहर बराबर रोशनी की व्यवस्था रखें.
  2. सोने से पहले दरवाजों को अच्छे से बंद करें. कहीं सुराख है तो उसे कपड़ा लगाकर बंद करें.
  3. सांप घर में घुस जाए तो उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करें.
  4. सांप के पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को तुरंत फोन करें.
  5. स्कैन कैचर के नहीं होने पर वन विभाग को भी बुला सकते हैं.

सांप काटने पर क्या करें

  1. सांप काटने पर रोगी का घबराना नहीं है
  2. सांप काटे शख्स को सोने नहीं देना है.
  3. सांप काटने पर रोगी के शरीर को शीतल जल से भीगी पट्टी दें.
  4. तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाएं.
  5. मरीज को जितनी जल्दी हो अस्पताल लेकर जाएं.
  6. मरीज के शरीर पर कड़े, चूड़ी और अंगूठी हो तो उसे उदार दें.

जानकारी ही बचाव है: कहते हैं विपत्ति के वक्त अगर सावधानी से काम लेते हैं तो मुसीबत टल जाती है. छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले 80 फीसदी सांप जहरीले नहीं होते हैं. सांपों को किसानों का सर्प मित्र भी कहा जाता है. समय पर अगर रोगी को उपचार मिल जाए तो मरीज की जान बचाना संभव है. जहर नहीं फैले इसके लिए रस्सी या कपड़े की गांठ काटे जाने वाले स्थान से उपर बांध देना चाहिए.

कांकेर के इस घर में सांपों का डेरा, दो चार नहीं बल्कि इतने सांप - Cobra Snakes
सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok
Watch Video : मैंगलोर में किंग कोबरा पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क से भाग निकला, इलाके में दहशत - Pilikula Biological Park mangalore
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.