पटनाः मध्यमवर्गीय परिवार के लोग को अक्सर ज्यादा बिजली बिल से परेशानी होती रहती हैं. इस उलझन में रहते हैं कि आखिर बिजली बिल को कैसे कम किया जाए. महीने के अंत में जब बिजली का बिल सामने होता है तो लोग परेशान हो जाते हैं कि इतना बिजली का बिल कैसे आ गया. लोग देखने लगते हैं कि उनके घर में कोई फालतू का सामान भी नहीं है, जिससे बिजली बिल ज्यादा खपत हो रहा है.
गर्मी में बिजली की खपत ज्यादाः आमतौर पर गर्मी का महीना अप्रैल से शुरू हो जाता है. अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक गर्मी के कारण बिजली की खपत हर घर में ज्यादा होने लगती है. भीषण गर्मी के कारण घरों में एसी, पंखा, कूलर जैसे कई उपकरणों को घर में नियमित रूप से चलाना शुरू कर देते हैं. यही कारण है कि सामान्य मौसम की तुलना में गर्मी के मौसम में लोगों के बिजली बिल दो से तीन गुना तक बढ़ जाती है.
बिजली बिल कम करने के टिप्सः बिजली का बिल कम करने के लिए आप कुछ ऐसे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आसानी से हो सकते हैं. इलेक्ट्रिक क्षेत्र से जुड़े हुए प्रकाश कुमार चौधरी का कहना है कि कुछ आसान टिप्स से लोग अपने घर में बिजली का बजट कर सकते हैं. बिजली के बचत होने से बिजली का बिल भी कम आएगा. जिसका सीधा लाभ आपके पॉकेट पर होगा.
ट्यूबलाइट को हटाकर LED बल्ब लगाएंः बिजली का बिल बचाने के लिए सबसे पहले ये समझना है कि जरूरत के हिसाब से बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करें. यानी अगर आप रूम से बाहर जा रहे हैं तो फैन और लाइट बंद करके जाएं. बिजली का बिल कम करने के लिए घर में लगी ट्यूबलाइट को हटाकर LED बल्ब लगा लें. बाजार में 2 वाट से लेकर 40 वाट तक की कैपेसिटी के एलईडी बल्ब मौजूद हैं.
पुराने पंखा को बदलेंः घर में लगे पुराने फैन को बदल लेना चाहिए, क्योंकि ये फैन 100 से 140 वाट के होते हैं. जबकि बाजार में अब नई टेक्नोलॉजी के BLDS फैन आ गए हैं जो 40 वाट तक के होते हैं और इनमें बिजली का खर्च बहुत कम हो जाएगा. स्विच बोर्ड में इंडिकेटर लगा रहता है. इस इंडिकेटर को हटा देना चाहिए क्योंकि यह 24 घंटे चलती रहती है. हमेशा बिजली बिल उठता रहता है.
![बिजली बिल की परेशानी से निपटने के उपाय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-07-2024/bh-pat-03-electricity-bill-bachane-ke-tips-aditya-7212253_13072024220353_1307f_1720888433_459.jpg)
नाइट बल्ब का करें प्रयोगः मोबाइल, लेपटॉप के चार्जर के प्लग इस्तेमाल के बाद निकाल देने चाहिए. हम लोग अक्सर जल्दी में चार्जर लगा छोड़ देते हैं. काम नहीं होने पर बल्ब या ट्यूब लाइट बंद कर देने का आदत डालें. जिस जगह जरूरत हो वहीं पर लाइट जलायें. रात को सिर्फ नाइट बल्ब का उपयोग करें. गीले कपड़ों पर इस्त्री ना करें. आयरन करते समय कपड़ों पर ज्यादा पानी भी ना छिड़कें इससे आयरन में बिजली ज्यादा खर्च होती है.
फ्रिज को ऐसे चलाएंः फ्रिज को बहुत कम टेम्परेचर पर सेट करके न रखें, इससे काफी ज्यादा बिजली खर्च होती है. फ्रिज का दरवाजा बार-बार ना खोलें. फ्रिज का दरवाजा बहुत देर तक अनावश्यक खोल कर भी न रखें क्योंकि हर बार खोलने पर रेफ्रिजरेटर फिर से स्टार्ट मोड में चला जाता है. ज्यादा गर्म चीजें फ्रिज में ना रखें, क्योंकि इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है.
वाशिंग मशीन का क्या करें? वाशिंग मशीन में पूरे कपड़े धोयें. डेली यूज का कपड़ा वाशिंग मशीन में न धोएं, क्योंकि इससे फालतू की बिजली खर्च होती है. कपड़े इलेक्ट्रिक ड्रायर के बजाय प्राकृतिक रूप से सुखायें इससे बिजली बचेगी. यदि आपके घर में थ्री स्टार एसी है तो उसे बदलकर 5 स्टार एसी लगवा लें. इससे बिजली बिल की बचत होगी. फाइव स्टार एसी कम बिजली का खपत करती है.
![बिजली बिल की परेशानी से निपटने के उपाय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-07-2024/bh-pat-03-electricity-bill-bachane-ke-tips-aditya-7212253_13072024220353_1307f_1720888433_457.jpg)
कितने टेंपरेचर पर चलाएं एसीः AC बहुत कम तापमान पर न चलायें. 24 डिग्री पर चलायें इससे बिजली की बचत होगी. सेट टॉप बॉक्स, TV, माइक्रोवेव, गीजर, AC आदि का प्लग लगा हो तो स्विच बंद होने पर भी ये बिजली खाते हैं. इनके स्विच बंद होने पर भी प्लग लगे होने से न्यूट्रल वायर के जरिये इलेक्ट्रिसिटी लेते रहते हैं. इसलिए इनके प्लग को निकाल देना चाहिए नहीं तो ये बिजली का बिल काफी बढ़ाते रहते हैं.
7 महीने ज्यादा खपतः साल का 7 महीने में बिजली की खपत ज्यादा होती है. मध्यवर्गीय परिवार हर महीने बिजली बिल को लेकर योजना बनाते हैं कि किस तरीके से बिजली का मिसयूज ना हो ताकि बिजली की कम खपत होने पर उनका काम बिजली के बिल का भुगतान करना पड़ेगा.उपयुक्त टिप्स का यदि हम पालन करें तो निश्चित तौर पर हर महीने हम सैकड़ों रुपए बिजली बिल में बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
क्या आप पर भी है Credit Card का बकाया? ये तरीके आपके लिए हो सकते हैं मददगार - Credit Card