रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की तारीख निर्धारित की गई है. इसके तहत सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए 13 जून से 28 जून तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है. इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 12 जून को नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन के आधार पर यह कहा गया था कि ऑनलाइन आवेदन 28 जून तक आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है.
28 जून तक कर सकते हैं आवेदन: सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना है. सिविल जज प्रदेश स्तर परीक्षा 2023 के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए सेलेक्ट अभ्यर्थी 13 जून से 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 28 जून के बाद एपलिकेशन नहीं भरा जा सकेगा.
वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए जारी किए गए निर्देश में ऑनलाइन आवेदन संबंधी सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 की पूरी सूचना छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की साइट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है. साथ ही रोजगार और नियोजन के अंकों में भी इसका प्रकाशन किया गया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देश में सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून निर्धारित की गई है.