ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी की जीत का दिल्ली चुनाव पर कितना असर?, बन रहा ये समीकरण, जानिए सब - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

हरियाणा में भाजपा को लगातार तीसरी बार जीत मिली है. वहीं, हरियाणा में बीजेपी की जीत से दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, जानिए...

हरियाणा में बीजेपी की जीत का दिल्ली विधानसभा पर कितना असर
हरियाणा में बीजेपी की जीत का दिल्ली विधानसभा पर कितना असर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2024, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव में जीत की हैट्रिक से दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी को संजीवनी मिलना तय है. हरियाणा चुनाव के परिणाम के बाद अब दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संबंधों पर भी असर पड़ना तय है, क्योंकि हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करके अलग चुनाव लड़ा था. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और तमाम नेताओं ने पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकी और सभी सीटों पर कुछ न कुछ नुकसान कांग्रेस को पहुंचाया है. जबकि भाजपा को इसका फायदा हुआ.

दिल्ली में फरवरी माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में मात्र चार महीने का समय ही दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शेष है. अब हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की जीत से दिल्ली भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे. वहीं, कांग्रेस को कहीं ना कहीं हरियाणा के चुनाव परिणामों ने निराश किया है.

जब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया था उस समय ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के दो बार सांसद रहे संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल को जमानत इसलिए दी गई है ताकि हरियाणा में पूरी ताकत से चुनाव लड़े और भाजपा को फायदा पहुंचाएं. मनीष सिसोदिया और केजरीवाल दोनों के जमानत मिलने को संदीप दीक्षित ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने से जोड़ते हुए बयान दिया था.

हरियाणा चुनाव परिणाम से दिल्ली भाजपा उत्साहित: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश मंत्री हरीश खुराना ने कहा कि हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत से दिल्ली के कार्यकर्ताओं को भी एक बूस्ट मिला है. इससे पार्टी का मनोबल भी बढ़ेगा और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हम पूरी ताकत पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने 10 साल से भाजपा की सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर मोहर लगाई है.

हरियाणा जीत का दिल्ली विधानसभा पर कितना असर? (etv bharat)

कांग्रेस का दिल्ली में नहीं होगा AAP से गठबंधन: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि जो परिणाम आए हैं वह हमारे लिए अच्छे नहीं हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा कि आप ने कोई नुकसान नहीं किया है एक परसेंट से भी कम वोट पर पार्टी सिमट गई है. उनके लिए सभी सीटों पर जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया है. क्या दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन करेगी? इसको लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का कोई गठबंधन नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल का AAP को नसीहत, किसी भी चुनाव को हल्के में ना लें, लक्ष्य दिल्ली का चुनाव जीतना है
  2. दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की विशेष योजना

नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव में जीत की हैट्रिक से दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी को संजीवनी मिलना तय है. हरियाणा चुनाव के परिणाम के बाद अब दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संबंधों पर भी असर पड़ना तय है, क्योंकि हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करके अलग चुनाव लड़ा था. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और तमाम नेताओं ने पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकी और सभी सीटों पर कुछ न कुछ नुकसान कांग्रेस को पहुंचाया है. जबकि भाजपा को इसका फायदा हुआ.

दिल्ली में फरवरी माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में मात्र चार महीने का समय ही दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शेष है. अब हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की जीत से दिल्ली भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे. वहीं, कांग्रेस को कहीं ना कहीं हरियाणा के चुनाव परिणामों ने निराश किया है.

जब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया था उस समय ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के दो बार सांसद रहे संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल को जमानत इसलिए दी गई है ताकि हरियाणा में पूरी ताकत से चुनाव लड़े और भाजपा को फायदा पहुंचाएं. मनीष सिसोदिया और केजरीवाल दोनों के जमानत मिलने को संदीप दीक्षित ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने से जोड़ते हुए बयान दिया था.

हरियाणा चुनाव परिणाम से दिल्ली भाजपा उत्साहित: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश मंत्री हरीश खुराना ने कहा कि हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत से दिल्ली के कार्यकर्ताओं को भी एक बूस्ट मिला है. इससे पार्टी का मनोबल भी बढ़ेगा और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हम पूरी ताकत पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने 10 साल से भाजपा की सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर मोहर लगाई है.

हरियाणा जीत का दिल्ली विधानसभा पर कितना असर? (etv bharat)

कांग्रेस का दिल्ली में नहीं होगा AAP से गठबंधन: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि जो परिणाम आए हैं वह हमारे लिए अच्छे नहीं हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा कि आप ने कोई नुकसान नहीं किया है एक परसेंट से भी कम वोट पर पार्टी सिमट गई है. उनके लिए सभी सीटों पर जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया है. क्या दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन करेगी? इसको लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का कोई गठबंधन नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल का AAP को नसीहत, किसी भी चुनाव को हल्के में ना लें, लक्ष्य दिल्ली का चुनाव जीतना है
  2. दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की विशेष योजना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.