पिथौरागढ़: अस्कोट के हरिपुर गांव में एक मकान में आग लगने और सिलेंडर फटने से भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग से लगभग पांच तोला सोने के गहने और दो लाख रुपये समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से पूरा परिवार बेघर हो गया है. समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पीड़ित परिवार को मदद दी जा रही है.
अस्कोट से लगभग तीन किमी दूर स्थित गर्जिया ग्राम सभा के हरिपुर तोक निवासी 90 वर्षीय तुलसी देवी के मकान में अचानक आग लग गई. घटना के समय तुलसी देवी अकेली घर में थी. जबकि अन्य सदस्य खेतों में काम पर गए थे. जब तुलसी देवी घर से बाहर आकर पड़ोसियों को सूचना देने पहुंची तो इसी दौरान सिलेंडर में धमाका हो गया. बताया जा रहा की घटना खाना बनाने के दौरान हुआ, जहां घरेलू गैस सिलेंडर की आग ने घर को अपने चपेट में ले लिया.
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग की वजह से वो काबू नहीं कर पाए. आग लगने की घटना लोगों ने दमकल विभाग को दी, जहां दमकल की गाड़ी के आने से पहले ही पूरा मकान जलकर राख हो गया. यही नहीं आग ने दो अन्य मकानों को भी अपने चपेट में ले लिया, जिनको आंशिक नुकसान पहुंचा है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार घर में बीमार सदस्य के उपचार के लिए दो लाख रुपये घर में रखे हुए थे. पीड़ित परिवार ने बताया कि आग से लगभग पांच तोला सोने के गहने, राशन, कपड़े समेत सब कुछ जल गया.जिला रेडक्रास सोसायटी अस्कोट के हरिपुर गांव के अग्निकांड प्रभावित परिवार की सहायता करने का आश्वासन दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना गुरुवार देर शाम की है.
पढ़ें-