पिंजौर/चंडीगढ़: पिंजौर धर्मपुर कॉलोनी लिटिल चैंप्स प्रिपरेटरी स्कूल के समीप देर रात करीब 1.45 बजे एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. आग इतनी भयंकर लगी कि पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. घर से आग के गोले निकल रहे थे. आग की लपटें आसमान को छू रही थी. जिसको देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. क्योंकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद मकान में दो सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए.
धमाकों से दहला इलाका: जोरदार धमाके से इलाके के लोग दहशत में आ गए. लोगों ने बताया कि धमाके इतने जबरदस्त थे कि उनके घरों की खिड़कियां दरवाजे और बेड तक हिल गए. धमाके सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए और बाहर इतनी भयंकर आग देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी. इसके साथ ही दमकल विभाग को भी खबर की गई. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया.
शादी समारोह में गया था परिवार: घटनास्थल पर पार्षद संजीव कौशल भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड ने टाइम पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है, नहीं तो कोई और बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि मकान बिल्कुल आसपास जुड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मकान में रहने वाला परिवार रात को शादी समारोह में गया था. घर पर उनका एक बेटा ही था जो कि मकान में आग लगते ही मकान से बाहर निकल गया था.
घटना में जानी नुकसान की खबर नहीं: इससे यह भी सिद्ध होता है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. गनीमत रही कि किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ.लेकिन इस हादसे में मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की पूरी जीवन की पूंजी जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 4 बच्चों और 2 महिलाओं की जान
ये भी पढ़ें:नूंह में हादसों को न्योता दे रही जर्जर सड़कें, जान हथेली पर रख करना पड़ता है पिनगवां से होडल तक का सफर