ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में बारिश ने छीना आशियाना, कई परिवारों के सपनों का घर तबाह - flood in Kirandul

दंतेवाड़ा में भारी बारिश से तबाही जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण कई घर तबाह हो गया है. वहीं, लोगों को बारिश में बाहर न जाने की सख्त हिदायत दी जा रही है.

Heavy rain in Dantewada
बारिश से तबाही जैसा मंजर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 4:33 PM IST

दंतेवाड़ा में भारी बारिश से तबाही जैसा मंजर (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच दंतेवाड़ा में पिछले दस दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. बात अगर किरंदुल क्षेत्र की करें तो यहां एनएमडीसी डेम क्षतिग्रस्त होने के कारण कई घर तबाह हो गए हैं. इस बीच लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला है. इस कारण सैंकड़ों घरों में पानी घुस गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से मलवा हटाने का काम जारी है.

डैम टूटने से कई लोग प्रभावित: एनएमडीसी डेम के टूटने से बारिश में लोगों की आफत और भी बढ़ गई है. तकरीबन 180 घर इससे प्रभावित हुआ है. कई मवेशी पानी में बह गए. इस बीच जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर मलवा हटाने का काम कर रही है. साथ ही प्रशासन की ओर से राहत शिविर लगाया गया हैं. प्रभावित लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 20 हजार रुपए प्रशासन की ओर से दिए गए हैं.

हर तरफ तबाही का मंजर: दरअसल, छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. इस बीच 21 जुलाई की शाम बस्तर के बैलाडीला की पहाड़ी से अचानक लाखों लीटर पानी किरंदुल शहर में घुस गया. इससे 180 से ज्यादा मकान प्रभावित हुए हैं. साथ ही 15 से अधिक परिवार बेघर हो गए है. क्षेत्र में अभी भी काफी बारिश हो रही है. यही कारण है कि हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इससे लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

लोगों को दी जा रही हिदायत: इस बीच जिला प्रशासन की ओर से राहत शिविर और मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों को कपड़ा धोने, खाने-पीने की सामग्री बांटी जा रही है. जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. साथ ही लोगों को बाहर न जाने की हिदायत प्रशासन की ओर से दी जा रही है.

कवर्धा के सरकारी स्कूलों की खुली पोल, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई - Class With Umbrellas
बलौदाबाजार में गांव में घुसा पानी, किसानों की फसल बर्बाद, विधायक ने लगाए ये गंभीर आरोप - Balodabazar Rain Effect
कांकेर में आफत की बारिश से हाहाकार, घरों और दुकानों में घुसा पानी, ऑरेंज अलर्ट - Heavy rain in Kanker

दंतेवाड़ा में भारी बारिश से तबाही जैसा मंजर (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच दंतेवाड़ा में पिछले दस दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. बात अगर किरंदुल क्षेत्र की करें तो यहां एनएमडीसी डेम क्षतिग्रस्त होने के कारण कई घर तबाह हो गए हैं. इस बीच लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला है. इस कारण सैंकड़ों घरों में पानी घुस गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से मलवा हटाने का काम जारी है.

डैम टूटने से कई लोग प्रभावित: एनएमडीसी डेम के टूटने से बारिश में लोगों की आफत और भी बढ़ गई है. तकरीबन 180 घर इससे प्रभावित हुआ है. कई मवेशी पानी में बह गए. इस बीच जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर मलवा हटाने का काम कर रही है. साथ ही प्रशासन की ओर से राहत शिविर लगाया गया हैं. प्रभावित लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 20 हजार रुपए प्रशासन की ओर से दिए गए हैं.

हर तरफ तबाही का मंजर: दरअसल, छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. इस बीच 21 जुलाई की शाम बस्तर के बैलाडीला की पहाड़ी से अचानक लाखों लीटर पानी किरंदुल शहर में घुस गया. इससे 180 से ज्यादा मकान प्रभावित हुए हैं. साथ ही 15 से अधिक परिवार बेघर हो गए है. क्षेत्र में अभी भी काफी बारिश हो रही है. यही कारण है कि हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इससे लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

लोगों को दी जा रही हिदायत: इस बीच जिला प्रशासन की ओर से राहत शिविर और मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों को कपड़ा धोने, खाने-पीने की सामग्री बांटी जा रही है. जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. साथ ही लोगों को बाहर न जाने की हिदायत प्रशासन की ओर से दी जा रही है.

कवर्धा के सरकारी स्कूलों की खुली पोल, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई - Class With Umbrellas
बलौदाबाजार में गांव में घुसा पानी, किसानों की फसल बर्बाद, विधायक ने लगाए ये गंभीर आरोप - Balodabazar Rain Effect
कांकेर में आफत की बारिश से हाहाकार, घरों और दुकानों में घुसा पानी, ऑरेंज अलर्ट - Heavy rain in Kanker
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.