ETV Bharat / state

मानसून का कहर: तेज बरसात से मकान ढहा, मां-बेटी की मलबे में दबने से मौत - House collapsed in deeg - HOUSE COLLAPSED IN DEEG

डीग जिले के एक गांव में तेज बारिश से एक मकान ढह गया. इस मकान के मलबे में दबने से मां बेटी की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

House collapsed in deeg
तेज बरसात से मकान गिरा, मां- बेटी की मलबे में दबने से मौत (Photo ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 11:56 AM IST

तेज बरसात से मकान ढहा, मां-बेटी की मलबे में दबने से मौत (Video ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव गांवड़ी में मध्य रात्रि को तेज बरसात की वजह से एक मकान ढह गया. मकान में सो रहे 6 लोग मकान के नीचे दब गए, जिनमें से एक साल की मासूम बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में शुक्रवार रात करीब 1बजे एक मकान गिर गया. मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई. मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मकान के मलबे के नीचे दबे पति- पत्नी और 4 बच्चे दब गए. जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे के नीचे दबे सभी को बाहर निकाला.

पढ़ें: बारिश में ढहा मकान, 2 लड़कियां दबी, एक की मौत, दूसरी घायल

मलबे में साजिद की एक वर्षीय बेटी आनिया और उसकी पत्नी शमसीदा (38) की मौत हो गई. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि मकान जर्जर हालत में था. बीते कई दिन से जिले में तेज बरसात हो रही है. जिसकी वजह से जर्जर मकान गिर गया. घटना की सूचना पाकर कामां डीएसपी धर्मराज चौधरी भी मौके पर पहुंच गए.

तेज बरसात से मकान ढहा, मां-बेटी की मलबे में दबने से मौत (Video ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव गांवड़ी में मध्य रात्रि को तेज बरसात की वजह से एक मकान ढह गया. मकान में सो रहे 6 लोग मकान के नीचे दब गए, जिनमें से एक साल की मासूम बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में शुक्रवार रात करीब 1बजे एक मकान गिर गया. मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई. मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मकान के मलबे के नीचे दबे पति- पत्नी और 4 बच्चे दब गए. जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे के नीचे दबे सभी को बाहर निकाला.

पढ़ें: बारिश में ढहा मकान, 2 लड़कियां दबी, एक की मौत, दूसरी घायल

मलबे में साजिद की एक वर्षीय बेटी आनिया और उसकी पत्नी शमसीदा (38) की मौत हो गई. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि मकान जर्जर हालत में था. बीते कई दिन से जिले में तेज बरसात हो रही है. जिसकी वजह से जर्जर मकान गिर गया. घटना की सूचना पाकर कामां डीएसपी धर्मराज चौधरी भी मौके पर पहुंच गए.

Last Updated : Aug 10, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.