ETV Bharat / state

बारिश में गिरा सैफ अली का मकान, परिवार के सात लोग हुए घायल - House Collapsed in Greater Noida

House Collapsed in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में बारिश के चलते एक मकान गिर गया. मकान के मलबे में एक ही परिवार के 7 लोग दब गए. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2024, 3:17 PM IST

बारिश में गिरा सैफ अली का मकान (ETV Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोलस गांव में एक मकान की छत भरभराकर गिर गई. इस हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को मलबे से बाहर निकाला. मलबे में दबने से चार लोगों को गंभीर चोटें लगी है. हादसे में सभी घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि, यहां छौलस गांव में सैफ अली अपने परिवार के साथ रहता है. वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. शनिवार सुबह लगातार बारिश के चलते सैफ अली का मकान गिर गया. इस हादसे में सैफ के परिवार के सात लोग मलबे में दब गए. मलबे में सैफ अली के साथ, उसकी पत्नी, बुआ शकीला और सैफ अली का चार साल का बेटा भी दब गया. आस-पड़ोस के लोगों ने मलबे से चार लोगों को बाहर निकाल लिया. इन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: आफत की बारिश में गिरा मकान, परिवार के तीन लोग हुए घायल

एडीसीपी ने बताया कि सूचना के बाद जारचा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी परिजनों को मलबे से निकलकर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर शाहिद, शान और तैमूर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि सैफू सहित चार लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- देवली इलाके में चला एमसीडी का बुलडोजर, रोड से हटाया गया अतिक्रमण

बारिश में गिरा सैफ अली का मकान (ETV Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोलस गांव में एक मकान की छत भरभराकर गिर गई. इस हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को मलबे से बाहर निकाला. मलबे में दबने से चार लोगों को गंभीर चोटें लगी है. हादसे में सभी घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि, यहां छौलस गांव में सैफ अली अपने परिवार के साथ रहता है. वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. शनिवार सुबह लगातार बारिश के चलते सैफ अली का मकान गिर गया. इस हादसे में सैफ के परिवार के सात लोग मलबे में दब गए. मलबे में सैफ अली के साथ, उसकी पत्नी, बुआ शकीला और सैफ अली का चार साल का बेटा भी दब गया. आस-पड़ोस के लोगों ने मलबे से चार लोगों को बाहर निकाल लिया. इन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: आफत की बारिश में गिरा मकान, परिवार के तीन लोग हुए घायल

एडीसीपी ने बताया कि सूचना के बाद जारचा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी परिजनों को मलबे से निकलकर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर शाहिद, शान और तैमूर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि सैफू सहित चार लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- देवली इलाके में चला एमसीडी का बुलडोजर, रोड से हटाया गया अतिक्रमण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.