ETV Bharat / state

पाकुड़ में गोपीनाथपुर गांव के मकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक - Fire in house

Fire incident in a closed house. पाकुड़ में घर में आग लग गयी है. बंद मकान में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. ये घटना सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव की है.

house caught fire in Pakur
पाकुड़ में घर में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 6:17 PM IST

पाकुड़: जिला में सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव स्थित एक बंद मकान में अगलगी की घटना हुई. जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही मुफसिल थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मकान मालिक सहित आसपास के लोगों से जानकारी ली.

पाकुड़ में मकान में लगी आग (ETV Bharat)

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मकान मालिक अजीजुल शेख अपने घर को बंद कर रिश्तेदार के यहां गये हुए थे. अगलगी की सूचना उन्हें रविवार की अहले सुबह मिली. सूचना मिलते ही अजीजुल के परिवार का सदस्य पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. अजीजुल के परिजनों ने बताया कि अगलगी की घटना के कारण घर में रखा कपड़ा, कुछ कागजात के अलावा कई घरेलू उपयोगी सामान जल कर राख हो गया. जिस कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इधर सूचना मिलते ही सदर बीडीओ, सीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और मुआयना किया.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना घटी है हालांकि जांच पुलिस कर रही कि शार्ट सर्किट है या किसी की साजिश है. एसडीपीओ ने बताया कि गोपीनाथपुर गांव में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं ताकि इस इलाके में शांति व्यवस्था बहाल रहे.

बता दें कि गोपीनाथपुर गांव में बकरीद के दिन पश्चिम बंगाल और गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था. गोपीनाथपुर सहित पश्चिम बंगाल की पुलिस अपनी-अपनी सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाली को लेकर लगातार कैंप कर रही है. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में कुछ ज्यादा ही एहतियात बरत रही है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में धू-धूकर जला ऑटो, वाहन मालिक ने रिश्तेदार पर लगाया पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप - Auto Caught Fire

इसे भी पढ़ें- पलामू में माओवादियों ने तीन वाहनों को फूंका, विधायक के भाई बनवा रहे थे रोड - Maoists set fire

इसे भी पढ़ें- बिजली के तार की चपेट में आने से बस जलकर पूरी तरह राख, दो कर्मी घायल - Bus caught fire

पाकुड़: जिला में सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव स्थित एक बंद मकान में अगलगी की घटना हुई. जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही मुफसिल थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मकान मालिक सहित आसपास के लोगों से जानकारी ली.

पाकुड़ में मकान में लगी आग (ETV Bharat)

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मकान मालिक अजीजुल शेख अपने घर को बंद कर रिश्तेदार के यहां गये हुए थे. अगलगी की सूचना उन्हें रविवार की अहले सुबह मिली. सूचना मिलते ही अजीजुल के परिवार का सदस्य पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. अजीजुल के परिजनों ने बताया कि अगलगी की घटना के कारण घर में रखा कपड़ा, कुछ कागजात के अलावा कई घरेलू उपयोगी सामान जल कर राख हो गया. जिस कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इधर सूचना मिलते ही सदर बीडीओ, सीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और मुआयना किया.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना घटी है हालांकि जांच पुलिस कर रही कि शार्ट सर्किट है या किसी की साजिश है. एसडीपीओ ने बताया कि गोपीनाथपुर गांव में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं ताकि इस इलाके में शांति व्यवस्था बहाल रहे.

बता दें कि गोपीनाथपुर गांव में बकरीद के दिन पश्चिम बंगाल और गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था. गोपीनाथपुर सहित पश्चिम बंगाल की पुलिस अपनी-अपनी सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाली को लेकर लगातार कैंप कर रही है. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में कुछ ज्यादा ही एहतियात बरत रही है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में धू-धूकर जला ऑटो, वाहन मालिक ने रिश्तेदार पर लगाया पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप - Auto Caught Fire

इसे भी पढ़ें- पलामू में माओवादियों ने तीन वाहनों को फूंका, विधायक के भाई बनवा रहे थे रोड - Maoists set fire

इसे भी पढ़ें- बिजली के तार की चपेट में आने से बस जलकर पूरी तरह राख, दो कर्मी घायल - Bus caught fire

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.