श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में शराब की दुकान के बगल में बने एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
अचानक लगी सिलेंडर में आग: मकान में रहने वाले बिहार मूल के महेंद्र प्रताप ने बताया कि वो अपने कमरे में खाना बना रहा था, तभी गैस सिलेंडर ने अपने आप आग पकड़ ली, तभी आग बुझान के लिए सिलेंडर में चार पांच बोरे डाले, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं, जब घर से धुंआ निकलने लगा, तो आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
घटना में नहीं हुई जनहानि: मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के टीम लीडर पवन कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है. सिलेंडर में आग लगने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. जिससे कमरे में आग लग गई. उन्होंने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. सभी लोग सुरक्षित हैं.
रुद्रपुर में गुब्बारे में गैस भरने वाला फटा था सिलेंडर: बता दें कि इससे पहले रुद्रपुर में नगर कीर्तन के समापन के दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर अचानक फट गया था. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. हादसे के वक्त पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बाल-बाल बचे थे .
ये भी पढ़ें-