कुल्लू: कुछ ही दिनों में क्रिसमस और नया साल आने वाला है. इस मौके पर पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों की खूब भीड़ देखी जाती है. टूरिस्ट सीजन को देखते हुए जिला कुल्लू में पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर पर सैलानियों को लुभाने के लिए कई तरह के आकर्षक पैकेज भी दिए जा रहे हैं.
दूसरी तरफ सैलानियों ने भी अब मनाली का रुख करना शुरू दिया है. पर्यटकों की आमद के चलते मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलज़ार होने लगे हैं. हालांकि घाटी में अभी तक पर्याप्त मात्रा में बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद काफी संख्या में पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं. ऐसे में यदि आने वाले दिनों में घाटी में न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले बर्फबारी होती है तो कहीं न कहीं सैलानियों की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है. दिसंबर माह में प्रतिदिन ढाई हजार गाड़ियां मनाली पहुंच रही हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी भी 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए 2 हजार से लेकर 10 हजार तक के आकर्षक पैकेज होटल मालिकों की तरफ से दिए जा रहे हैं.
मनाली में पर्यटन कारोबार से जुड़े पर्यटन कारोबारी गगन अवस्थी, और नरेंद्र अंगारिया ने कहा कि, 'मनाली में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर पर्यटन कारोबारियों ने अपनी तैयारियां आरम्भ कर दी हैं. पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के आकर्षक पैकेज सैलानियों को दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही होटलों की साफ-सफाई रंग रोगन करने का कार्य भी इन दिनों चला हुआ है. होटल स्टाफ को भी होटल मालिकों के द्वारा वापिस बुलाया जा रहा है. दिसम्बर का महीना शुरू होते ही घाटी में अब सैलानियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.'
बीते दिनों घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद सैलानियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला था. हालांकि अभी तक घाटी के निचले क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं हुई है, ऐसे में लोग बर्फबारी का इंतज़ार कर रहे हैं. कारोबारियों ने कहा की आने वाले दिनों में यदि घाटी में न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले बर्फ़बारी होती है तो इसका लाभ कुल्लू मनाली के करोबारियों को मिलेगा और सैलानियों की संख्या में भी इजाफ़ा देखने को मिलेगा.