इंदौर. घटना इंदौर (Indore) के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को घटी. क्षेत्र के सरवटे बस स्टैंड पर स्थित एक होटल का छज्जा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया. इस दौरान नीचे कई लोग मौजूद थे लेकिन गनीमत ये रही कि आवाज होते ही छज्जा गिरने से पहले लोग वहां से बच निकले. इस धटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नगर निगम ने जारी किया नोटिस
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों के तत्काल वहां से हटने की वजह से बड़ी दुर्धटना टल गई. पुलिस ने घटना की जानकारी इंदौर नगर निगम (Inodre nagar nigam) को दी, जिसके बाद नगर निगम ने होटल संचालक को नोटिस जारी कर मरम्मत करवाने के निर्देश दिए हैं.
Read more - |
होटल संचालक के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
नगर निगम के मुताबिक होटल संचालक को पूर्व में भी होटल में मरम्मत करवाने के निर्देश दिए थे लेकिन किसी तरह का कोई काम नहीं कराया गया और जिससे ये हादसा हो गया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन पुलिस दोबारा लापरवाही बरतने पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं. बावजूद इसके लोग अपने मकान-दुकान की मरम्मत नहीं कराते. नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पुरानी इमारतों या स्ट्रक्चर की हमेशा मरम्मत होती रहनी चाहिए. बरसात के दिनों में ऐसे मकान-दुकान लोगों की जान के लिए खतरा भी बन जाते हैं.