नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का नामांकन फार्म जमा कराने नर्मदापुरम पहुंचे. इस दौरान शिवराज सिंह ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के पास न तो नियति है, न तो नीति है और न कोई नेता है". जनसभा को संबोधित करने के बाद शिवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
कैसा होगा भाजपा का घोषणा पत्र
शिवराज सिंह चौहान भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य भी हैं, इस नाते उनसे पत्रकारों ने जब पूछा की भाजपा का लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र कैसा होगा तो उन्होंने कहा कि "मुद्दे तो वहां तय होंगे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी विजनरी हैं. वह आज का नहीं सोचते. 2047 का भारत कैसा होना चाहिए, यह मोदी जी आज तय कर रहे हैं."
'पीएम तैयार कर रहे हैं 2047 का रोड मैप'
इस दौरान शिवराज ने लोकसभा चुनाव के परिणामों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि "आने वाले 2047 का भारत कैसा होगा उसका रोड मैप तैयार कर रहे हैं. विकसित भारत का हमारा संकल्प है." शिवराज ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री और भाजपा ने जनता से घोषणा पत्र के लिए व्यापक सुझाव मांगें हैं उन सुझाव के आधार पर घोषणा पत्र को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए रण में उतरीं महारानी, सहज और सरल रूप के कायल हुए लोग दिग्विजय सिंह कितने मेहनती? पत्नी अमृता बोलीं राजा साहब के सारे राज जानती हूं, देखें बस |
'महिलाओं को बनाना है लखपति दीदी'
वहीं, जब महिला सशक्तिकरण को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लखपति दीदी बनाना है. एक ही संकल्प है बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे, उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होगी. आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक सशक्तिकरण, शैक्षिक सशक्तिकरण और राजनेतिक सशक्तिकरण करना है. इस दौरान शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह को शुभकामनाएं दीं.