शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन देने के फैसले का विरोध करने पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. बागवानी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लागू कर कांग्रेस की 5वीं गारंटी को पूरा किया है. जिसके तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन मिलनी है, लेकिन कांग्रेस सरकार की इस कल्याणकारी योजना से विपक्ष बौखला गया है. ऐसे में जयराम ठाकुर इस योजना का विरोध कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर के विरोध पर उठाए सवाल
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस योजना का लाभ 1 अप्रैल 2024 से पात्र महिलाओं को मिलना है, जिसकी सभी औपचारिकताएं लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले पूरी की जा चुकी हैं. यही नहीं सरकार ने बजट में प्रावधान न होने पर ही योजना को लागू किया है. ऐसे में जब महिलाएं फॉर्म भर रही हैं, तो नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर क्यों योजना का विरोध कर रहे हैं?
'मुंह तोड़ जवाब देगी नारी शक्ति'
जगत सिंह नेगी ने कहा कि 1500 रुपए मासिक पेंशन योजना का विरोध करना जयराम ठाकुर को भारी पड़ेगा. उन्हें प्रदेश की पात्र बेटियों, बहनों और माताओं को बताना होगा कि क्यों उन्हें इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए? जाहिर है कि नेता प्रतिपक्ष को लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार साफ नजर आ रही है. इसलिए वे महिलाओं के विरोध में खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि जयराम के विरोध का नारी शक्ति मुंहतोड़ जवाब देगी.
'महिला हितैषी योजनाओं का विरोध'
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को महिला हितैषी योजनाओं का विरोध करना शोभा नहीं देता है. उन्हें तो इसका समर्थन करना चाहिए था, लेकिन वह इस योजना का विरोध कर रहे हैं. भाजपा व जयराम ठाकुर इसलिए भी विरोध कर रहे हैं कि कांग्रेस ने सवा साल के कार्यकाल में ही अपनी 5 पांच गारंटी को पूरा कर दिया है. ऐसे में विपक्ष सुक्खू सरकार की जनहितकारी और कल्याणाकारी योजनाओं को पचा नहीं पा रही है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सवा साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. इसमें 10 में से 5 गारंटियों को भी पूरा किया गया है. ऐसे में भाजपा को सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन रास नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: हिमाचल कांग्रेस में इन नामों पर चर्चा, दिल्ली में हुआ मंथन