ETV Bharat / state

अवैध संबंध का खौफनाक अंत; नींद की गोली डालकर पिलाई चाय, फिर देवर के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या - Murder revealed in Meerut - MURDER REVEALED IN MEERUT

मेरठ में अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को देवर के साथ मिलकर पत्नी ने रास्ते के हटाया. लेकिन कत्ल का खुलासा होते ही आरोपी भाई पहुंच गया सलाखों के पीछे, वहीं फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

पुलिस की गरफ्त में हत्या का आरोपी भाई गुलफाम
पुलिस की गरफ्त में हत्या का आरोपी भाई गुलफाम (photo source ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:35 PM IST

सामने आई रिश्तों के कत्ल की कलंक कथा (video source ETV Bharat)

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने अवैध संबंध को लेकर हुए रिश्तों के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. सरधना थाना इलाके के नानू गांव में आदिल नाम के शख्स की हत्या हुई थी. जिसका मर्डर पत्नी गजाला और भाई गुलफाम ने मिलकर कर दिया. दोनों के लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था. बड़े भाई आदिल को मारकर दोनों शादी करना चाहते थे. इसी प्लान के तहत पत्नी और देवर ने पहले चाय में नींद की गोली मिलाकर परिवार के सदस्यों को बेहोश कर दिया. फिर गजाला ने भारी सामान ने पहले आदिल के सिर पर वार किया, उसके बाद भाई ने धारदार हथियार से काट डाला. आरोपी गुलफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकी गजाला की तलाश की जा रही है.

बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि, देवर भाभी ने मिलकर अवैध संबंधों के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया. आदिल को मारकर दोनों शादी करना चाहते थे. गुलफाम की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. खुद को बुरी तरह फंसा देखकर गुलफाम ने बुधवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी गुलफाम ने बताया कि, आदिल ने कुछ समय पहले 60 लाख रुपये का एक मकान बेचा था. उसमें से 15 लाख अपने पिता मोहम्मद रशीद को दिए थे. बांकी रुपये दोनों आदिल को मारकर हड़पना चाहते थे.

पुलिस की पूछताछ में गुलफाम ने बताया कि, सरधना के गांव नानू निवासी आदिल (27) काफी समय से अपनी ससुराल मुजफ्फरनगर के सूजडू में रहकर काम कर रहा था. बीते शुक्रवार को वह अपने गांव आया हुआ था. इसी दौरान गजाला और उसके देवर गुलफाम ने परिवार के सदस्यों को चाय में नींद की गोली दे दी. फिर रात करीब एक बजे गजाला ने सबसे पहले अपने पति आदिल के सिर पर वार किया. आदिल लहूलुहान होकर तड़पने लगा, तो दोनों घबरा गए. इसके बाद भाभी के प्रेम में अंधे गुलफाम ने धारदार हथियार से अपने सगे भाई आदिल पर कई वार किए. कुछ देर बाद चीख पुकार मचने पर मोहल्ले के लोग जाग गए. जिसके बाद गुलफान खेतों की तरफ भाग गया. वहीं गजाला भी मौका देखकर फरार हो गई.

ये भी पढ़ें: भाभी पर आया दिल तो नजरों में खटकने लगी पत्नी, पति ने विवाहिता को जलाकर मार डाला

सामने आई रिश्तों के कत्ल की कलंक कथा (video source ETV Bharat)

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने अवैध संबंध को लेकर हुए रिश्तों के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. सरधना थाना इलाके के नानू गांव में आदिल नाम के शख्स की हत्या हुई थी. जिसका मर्डर पत्नी गजाला और भाई गुलफाम ने मिलकर कर दिया. दोनों के लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था. बड़े भाई आदिल को मारकर दोनों शादी करना चाहते थे. इसी प्लान के तहत पत्नी और देवर ने पहले चाय में नींद की गोली मिलाकर परिवार के सदस्यों को बेहोश कर दिया. फिर गजाला ने भारी सामान ने पहले आदिल के सिर पर वार किया, उसके बाद भाई ने धारदार हथियार से काट डाला. आरोपी गुलफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकी गजाला की तलाश की जा रही है.

बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि, देवर भाभी ने मिलकर अवैध संबंधों के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया. आदिल को मारकर दोनों शादी करना चाहते थे. गुलफाम की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. खुद को बुरी तरह फंसा देखकर गुलफाम ने बुधवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी गुलफाम ने बताया कि, आदिल ने कुछ समय पहले 60 लाख रुपये का एक मकान बेचा था. उसमें से 15 लाख अपने पिता मोहम्मद रशीद को दिए थे. बांकी रुपये दोनों आदिल को मारकर हड़पना चाहते थे.

पुलिस की पूछताछ में गुलफाम ने बताया कि, सरधना के गांव नानू निवासी आदिल (27) काफी समय से अपनी ससुराल मुजफ्फरनगर के सूजडू में रहकर काम कर रहा था. बीते शुक्रवार को वह अपने गांव आया हुआ था. इसी दौरान गजाला और उसके देवर गुलफाम ने परिवार के सदस्यों को चाय में नींद की गोली दे दी. फिर रात करीब एक बजे गजाला ने सबसे पहले अपने पति आदिल के सिर पर वार किया. आदिल लहूलुहान होकर तड़पने लगा, तो दोनों घबरा गए. इसके बाद भाभी के प्रेम में अंधे गुलफाम ने धारदार हथियार से अपने सगे भाई आदिल पर कई वार किए. कुछ देर बाद चीख पुकार मचने पर मोहल्ले के लोग जाग गए. जिसके बाद गुलफान खेतों की तरफ भाग गया. वहीं गजाला भी मौका देखकर फरार हो गई.

ये भी पढ़ें: भाभी पर आया दिल तो नजरों में खटकने लगी पत्नी, पति ने विवाहिता को जलाकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.